महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए इस बात का ज्ञान देना एक्ट्रेस सना खान को पड़ा भारी सना खान को उर्फी जावेद ने सुनाई खरी खरी आपको बता दें कि सना खान जो एक टाइम पर एक्ट्रेस थी वो अब एक रिलीजियस पर्सन है वो रिलीजन की बातें करती है और ह्यूमैनिटी की बातें करती है सना खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में औरतों को लेकर एक टिप्पणी की उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी होती है.
यह देखकर और मैं सोचती हूं कि आजकल पतियों को क्या हो गया है जो अपनी पत्नियों को छोटे और स्किनी कपड़ों में देखकर प्राउड फील करते हैं आपको बता दें कि सना खान जो एक टाइम पर खुद एक्ट्रेस थी और तब उन्होंने हर तरह के कपड़े पहने हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब उन्हें लगता है कि तब शैतान उनसे यह करवाता था.
और अब वह जिस तरह के कपड़े पहनती है वही सही पहनावा है पहले जो उनका पहना हुआ था वो गलत था और अब सना खान ने महिलाओं पर इन जनरल यह टिप्पणी कर दी है पति लोग महिला को स्किनी क्लोथ्स और छोटे कपड़े पहने देखकर कैसे खुश हो जाते हैं अब इस पर उर्फी जावेद ने सना खान की क्लास लगाई है उर्फी जावेद ने आज सना खान के उस इंटरव्यू वाली पोस्ट को शेयर करते हुए कहा.
दूसरी औरतों को नीचा दिखाना अपने नए कपड़ों के चुनाव को सुपीरियर मानना आपकी पसंद आपको उन लोगों से सुपीरियर कतई नहीं बनाती है जो आपसे कुछ अलग चुनती है दूसरी महिलाएं भी आपको आपके चुनाव के लिए शर्मिंदा महसूस करवा सकती है लेकिन वह ऐसा करती नहीं है हैं लेडी अगर आप जो चाहे वह पहन सकती है और खुद जज नहीं होना चाहती है तो आपको खुद को कोई हक नहीं कि आप दूसरों को उनके पहनावे के लिए जज करें तो उर्फी जावेद ने यह खरी खरी सुना दी है.
अब एक वॉर सा छिड़ गया है दोनों के बीच एक तरफ वो लोग हैं जो सना खान को सपोर्ट कर रहे हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो उर्फी जावेद को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उर्फी जावेद ने बिल्कुल सटीक कहा आपको क्या लगता है किसकी बात सही है कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें.