शाहरुख खान की एटली और नयन तारा के साथ वाली फिल्म जवान जब आई थी तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी फिल्म के कलेक्शंस बहुत ज्यादा हाई थे हालांकि इंडस्ट्री में कई लोगों ने यह दावा किया था कि जवान के लिए भारी कॉरपोरेट बुकिंग हुई है और यह जो कलेक्शंस है यह फेक कलेक्शंस खाए गए हैं और शाहरुख खान के ऊपर यह भी इल्जाम लगाया गया कि शाहरुख खान बहुत ज्यादा कॉरपोरेट बुकिंग करते हैं क्योंकि जवान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की थी.
इसीलिए अपनी उनको बड़ा दिखाने के लिए शाहरुख खान खुद मार्केट में पैसा देकर टिकट्स खरीदते हैं शाहरुख खान के लिए यह करना बहुत छोटी बात है और अब शाहरुख की जवान की इसी फेक कलेक्शंस वाली बात पर भूल बुलेया थी में शाहरुख की जवान का मजाक उड़ाया गया है आपको स्पॉयलर नहीं दे रही हूं लेकिन सोशल मीडिया पर भी अब वीडियोस सामने आ चुके हैं जिसमें देखा गया है कि भूल भोलेया 3 में जवान का भी एक सीन है.
इस सीन में जवान जब उठता है और उसे उठने के लिए लकड़ी की जरूरत पड़ती है तब एक डायलॉग कहा जाता है कि सपोर्ट के बिना भी नहीं उठ पा रहा है बस इस सीन के लिए सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि शाहरुख खान को तंज कसा गया है कि कैसे जवान फिल्म के लिए शाहरुख खान ने खुद कॉरपोरेट बुकिंग की लेकिन उसके बावजूद भी यह फिल्म सक्सेसफुल नहीं हो पाई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं उठ पाई है.
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने कम बैक किया तीन फिल्मों से जिसमें पठान जवान और डंकी जैसी फिल्में शामिल है और इन फिल्मों के लिए कहा गया है कि यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर और थिएटर्स में भीड़ को खींचने में कामयाब रही हालांकि जवान फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस पर कई बार उंगलियां उठी और उसी इंसीडेंट का मजाक बनाया गया है भूलभुलैया थ्री फिल्म में.