फैक्ट्स जीके हिस्ट्री करंट अफेयर्स इन सारी चीजों पर आधारित है अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति और जब इस शो में ही फैक्ट्स बताने में छूक हो जाए तो बताइए जनता कैसे ट्रस्ट करेगी केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा ही कुछ हुआ जिस कारण सोशल मीडिया पर लोग केबीसी की धज्जिया उड़ा रहे हैं अमिताभ बच्चन इस शो को सालों से होस्ट करते आए हैं लेकिन इस बार इस शो को लेकर जो कंट्रोवर्सी हुई है.
उससे शो की ऑथेंटिसिटी पर ही उंगली उठने लगी है एक्चुअली केबीसी शो में वरुण धवन और डीके आए थे अपने आने वाले प्रोजेक्ट सिटाडिन को प्रमोट करने के लिए इसी दौरान अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हैं जुबैदा से जुड़ा अमिताभ बच्चन कहते हैं इस एक्ट्रेस का अपने पति जोधपुर के महाराजा हनुमंत सिंह के साथ चुनाव का प्रचार करते हुए देहांत हो गया ऑप्शंस थे सुलोचना मुमताज नादिरा और जुबैदा अब जाहिर सी बात है जुबैदा पर फिल्म बन चुकी है.
तो वरुण धवन को यह जवाब आता था तो उन्होंने जवाब दिया जुबैदा अमिताभ बच्चन इस जवाब को सही जवाब ठहराते हैं और फिर जुबैदा के बारे में कुछ और डिटेल जानकारी देते हुए वह कहते हैं जब राजा आजाद भारत के लिए चुनावों का प्रचार कर रहे थे तब यह हादसा हुआ था जुबैदा एक एक्ट्रेस थी जिन्होंने भारत की पहली टॉकी फिल्म आलम आरा में काम किया था और बाद में उन पर जुबैदा नाम की फिल्म भी बनी बस यहीं पर अमिताभ बच्चन से चूक हो गई इनफैक्ट अमिताभ बच्चन को करडक्ट किया.
खुद जुबैदा के बेटे ने जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा जुबैदा एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस थी जिन्होंने आलम आरा में काम किया था वो मेरी मां नहीं थी मेरी मां का नाम भी जुबैदा था वो फिल्मों में काम करना चाहती थी लेकिन उनके स्ट्रिक्ट फादर ने उन्हें कभी भी फिल्मों में काम करने नहीं दिया अपने फैक्ट्स को जरा रिसर्च करके बताइए अब कौन बनेगा करोड़पति इस पर जो भी फैसला ले.
लेकिन मैं क्या उनसे सफाई के रिक्वेस्ट कर सकता हूं कि वो इतना बड़ा गुफ अप कैसे कर सकते हैं सोशल मीडिया पर केबीसी की निंदा हो रही है और लोग कह रहे हैं कि हम इस शो को बहुत चाव से देखते हैं फैक्ट्स के लिए देखते हैं जानकारी बहुत अच्छी देते हैं बिग बी लेकिन जब जानकारी देने में इतनी बड़ी चूक हो जाए तो शो की ऑथेंटिसिटी पर सवाल तो खड़े होते ही हैं.