सलमान खान के पिछले कुछ फिल्मों से उनके फैंस खुश नहीं है यह सिलसिला दबंग तीन से शुरू हुआ था इसके बाद राधे और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्में आई इन्हें भी सिरे से खारिज कर दिया गया फैंस का कहना था कि सलमान खान अपने स्टारडम के कद की फिल्में नहीं कर रहे हैं ए आर मुगदास की सिकंदर से बहुत ज्यादा उम्मीदें जताई जा रही थी लेकिन इस फिल्म ने भी सलमान को नुकसान ही दिया ईद पर रिलीज़ होने के बावजूद दमदार कमाई नहीं कर पाई ऐसे में सलमान खान के फैंस सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स चुनने चाहिए बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी फिल्मों को याद किया जाने लगा अब ऐसा लग रहा है कि सलमान खान ने फैंस की बात सुन ली है वो अपने करियर की गाड़ी पुराने ट्रैक पर मोड़ रहे हैं.
पिंक मिला की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक बजरंगी भाईजान दो पर काम शुरू हो गया है रिपोर्ट ने बताया कि बजरंगी भाईजान दो अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है साल 2015 में आई बजरंगी भाईजान को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था इसे लिखा था वी विजेंद्र प्रसाद ने बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से सलमान खान वी विजेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर रहे हैं रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया सलमान खान कुछ दिन पहले वी विजेंद्र प्रसाद से मिले वो एक आईडिया पर काम कर रहे हैं और इसे लेकर बातचीत भी हो रही है यह बजरंगी भाईजान दो हो सकती है यह मुमकिन है कि वी विजेंद्र प्रसाद सलमान खान और कबीर खान फिर से एक बार साथ आए.
हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है यह पहला मौका नहीं है जब बजरंगी भाईजान दो को लेकर बातें उठी हो अप्रैल 2024 में प्रोड्यूसर के के राधा मोहन ने कहा था कि बजरंगी भाईजान दो की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है उनका कहना था कि जल्दी सलमान खान को नरेट की जाएगी इसके बाद इस पर कोई अपडेट नहीं आया.
अब मुमकिन है कि सलमान खान को वो कहानी पसंद ना आई हो अब नए सिरे से फिल्म के आईडिया पर काम चल रहा हो अभी तक मेकर्स ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है बाकी सिकंदर के बाद सलमान खान एक और एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं वह खुद अनाउंस कर चुके हैं कि वह संजय दत्त के साथ एक फिल्म कर रहे हैं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसका टाइटलंगाराम होगा यह फिल्म में इन दोनों के किरदारों का नाम होगा इस टू हीरो फिल्म को सलमान खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं को कृष अहीर डायरेक्ट करेंगे.