महेश बाबू को लेकर बनाई जा रही एसएस राजमोली की अगली फिल्म एसएसएमबी29 चर्चा में बनी हुई है पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा भी इसमें लीड रोल में है आए दिन फिल्म से जुड़ा कोई ना कोई अपडेट आता ही रहता है पहले बताया गया था कि यह फिल्म बाहुबली की तरह दो हिस्सों में बनेगी मगर अब खबर है कि राजामौली ने यह प्लान कैंसिल कर दिया है सूत्रों के मुताबिक उन्होंने तय किया है कि वह इस फिल्म को एक ही पार्ट में बनाएंगे इस बारे में पिंक पिला ने सूत्रों के हवाले से छापी खबर जिसमें लिखा गया राजमोली कायदों में बंधने वाले डायरेक्टर नहीं है.
कहानी वो उस अंदाज में कहना पसंद करते हैं जो दर्शकों को बांध कर रखे बाहुबली बनाकर कहानी को दो हिस्सों में कहने का ट्रेंड उन्होंने ही शुरू किया मगर अब वो खेल को नए अंदाज में खेलना चाहते हैं चाहे कितनी भी विस्तृत हो कहानी वो एक ही बार में दिखाना चाहते हैं राजा मौली का मानना है कि कई फिल्म मेकर्स टू पार्ट स्टोरी टेलिंग का दुरुपयोग कर रहे हैं सिर्फ पैसा कमाने के लिए कहानी को दो टुकड़ों में सुना रहे हैं वो इस भेड़छ का हिस्सा नहीं बनना चाहते इसलिए अब वह स्क्रीन प्ले को सिंगल पार्ट स्टोरी टेलिंग के मुताबिक तैयार कर रहे हैं आरआरआर की तरह यह फिल्म भी 3 घंटे की होगी फिल्म की शुरुआत मिडिल और क्लाइमेक्स की बकायदा प्लानिंग हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म राजामौली की अब तक की सबसे लंबी फिल्म होगी मगर सूत्रों की मानें तो कहानी को इस तरह गड़ा गया है कि दर्शक पहले से आखिरी सीन तक बंधे रहेंगे सूत्रों ने कहा इस कहानी में कई परते हैं जो रियलिटी और माइथोलॉजी को फिक्शन और एडवेंचर से जोड़ती है कुछ प्रमुख सीन राजामौली पहले ही शूट कर चुके हैं अब वो 2 मिनट के वीडियो के साथ इस फिल्म का प्रॉपर अनाउंसमेंट करने की प्लानिंग भी कर रहे हैं फिलहाल अनाउंसमेंट वीडियो का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है पिछले दिनों उड़ीसा की उप मुख्यमंत्री प्रवती परीदा ने अपनी एक पोस्ट से फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दे दिया था उन्होंने शूट की लोकेशन बता दी थी ओसा की मलका नगरी में राजामौली ने फिल्म के कुछ सीन फिल्म थे और उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के फिल्म टूरिज्म प्रमोट करने के उद्देश्य से यह बात अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी बीते दिनों सेट से एक तस्वीर भी बाहर आई थी जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन दिख रहे थे.
हालांकि बाद में मेकर्स ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया से तुरंत हरपा ली इस फोटो में पृथ्वीराज व्हीलचेयर पर बैठे दिख रहे थे उम्मीदें हैं कि राजामौली की इस फिल्म का शुमार इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में होगा इसे ग्लोबल लेवल पर ले जाने के लिए राजामोली इंटरनेशनल स्टूडियो से बातचीत कर रहे हैं ग्लोबल फिल्म मेकर से मिल रहे हैं एसएसएमई 29 के लिए महेश बाबू और राजामोली ने 40% बैक एंड डील कर ली है मेकर्स की प्लानिंग है कि 2026 के मिड तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाए ताकि इसे 2027 की पहली तिमाही में रिलीज किया जा सके.