दोस्त बाबा को खोने के गम से बाहर नहीं आ पा रहे हैं सलमान 12 दिन बाद भी जहन से बाहर नहीं निकल पा रहा बाबा सिद्दीकी की का दर्द लगातार बना हुआ है खुद की जान पर खतरा फिर भी जीशान से रोजाना फोन कर पूछते हैं सिद्दीकी परिवार का हाल एनसीपी नेता और बॉलीवुड स्टार्स के खास रहे बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई की सड़कों पर रात के अंधेरे में गोलियों से भूनकर की गई बाबा की मौत के बाद सारा जमाना हैरान रह गया.
हर कोई सन्न था आखिर कैसे इतनी बड़ी हस्ती की कर दी गई हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी कुख्यात एंड गैंग ने ली है और इस गैंग का यह कहना है कि जो भी सलमान के मददगार रहेंगे उन्हें वह नहीं छोड़ेंगे जहां सलमान इस वक्त सुरक्षा के पुख्ता घेरे में हैं और जहां भी वह जा रहे हैं पुलिस की पूरी फोर्स एक्टर के साथ तैनात है वहीं सलमान है कि धमकियों से डर नहीं रहे लगातार वह काम कर रहे हैं.
और अब तो वह दुबई के हार्बर के स्टूडियो ए से द बैंक टूर रीलोडेड में भी जलवा बिख रेंगे और अब इन सबके बीच जो जानकारी मिली है उनके मुताबिक सलमान रात रात भर रोते हैं उनकी नींदे उड़ी हुई हैं दरअसल बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान जो खुद भी के निशाने पर थे व लगातार अपने पिता की मौत के लिए इंसाफ मांग रहे हैं वहीं अब जीशान ने एक इंटरव्यू में सलमान को लेकर बात की और कहा मैं पिताजी के दोस्तों को सिलिप्स नहीं मानता.
क्योंकि जब कोई आपके घर आता रहता है तो वह परिवार का सदस्य बन जाता है सलमान भाई संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी सब हमारे घर के सदस्य हैं पापा की के बाद सलमान भाई बहुत परेशान थे सलमान और पिताजी सगे भाइयों की तरह थे पापा की मौत के बाद भाई ने बहुत साथ दिया वह मेरा हालचाल पूछते रहते हैं रोज रात को कॉल करते हैं और नींद नहीं आ रही है ऐसी बात करते हैं उनका सपोर्ट तो रहा ही है.
हमेशा रहेगा भी आपको बता दें बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से उनके परिवार के साथ हर कदम खड़े हुए हैं हॉस्पिटल से लेकर उनके जनाजे तक सलमान पलपल साथ रहे बता दें बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को लेट नाइट हुई इस सत्या के पीछे का नाम सामने आया जिसके बाद सलमान खान को कई धमकियां मिली बाबा सिद्दीकी ना केवल वेल नोन पॉलिटिशियन थे बल्कि उनका फिल्म इंडस्ट्री में काफी दबदबा था.
इनकी इफ्तार पार्टी की रौनक खूब होती थी जिसमें बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सितारे पहुंचते थे गौरतलब बात यह है कि बाबा की मौत सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग वाले कांड के ठीक 6 महीने बाद हुई सलमान की सुरक्षा इसी के मध्य नजर बढ़ाई गई एक्टर को पहले से ही वा प्लस सुरक्षा मिली है जिसमें सिक्योरिटी का एक घेरा और बढ़ा दिया गया.