काजोल से चिढ़ने लगी 21 साल की बेटी न्यासा, बेटे युग को भी है मां से परेशानी, एक्ट्रेस ने रोया दुखड़ा..

मम्मा काजोल से चिड़ने लगी है 21 साल की बेटी नीसा तो 14 साल के बेटे युग को भी होती है मम्मी से प्रॉब्लम अजय देवगन के जेंसी किड्स को मम्मी काजोल की वजह से झेलनी पड़ती है शर्मिंदगी काजोल ने खुद सुनाई बच्चों के चिड़ने की कहानी जी हां शॉकिंग है लेकिन सच है पहले ही इन बातों पर यकीन करना मुश्किल हो लेकिन सच यही है कि काजोल और अजय के दोनों ही बच्चे अपनी ममा काजोल से चिड़ते और परेशान रहते हैं.

मम्मा काजोल की वजह से नीसा और युग को शर्मिंदगी तक झेलनी पड़ती है और इसका खुलासा भी किसी और ने नहीं बल्कि खुद काजोल ने ही हाल ही में किया है अब जैसा कि सब जानते हैं कि काजोल की नई फिल्म दो पत्ती हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है बीते दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन टू में भी पहुंची थी फिल्म में डबल रोल में नजर आ रही कृति भी गाजोल के साथ फिल्म प्रमोशन के लिए आई थी.

इसी दौरान काजोल ने नीसा और युग के बारे में यह खुलासा कर सभी को चौका भी दिया काजोल ने बताया कि उनके सोशल मीडिया स्किल्स से उनके दोनों बच्चों को जबरदस्त प्रॉब्लम है नीसा तो उनके द्वारा शेयर किए पोस्ट के कैप्शन देखकर ही चड़ जाती है तो वहीं युग को भी ये खास पसंद नहीं आते हैं काजोल ने बताया कि युग और नीसा को ना तो उनके मजाक ही समझ में आते हैं और ना ही वह उनके सोशल मीडिया पोस्ट को पसंद करते हैं.

इस बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा मैंने तो मान ही लिया है कि मेरे बच्चे मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं समझ पाते मेरी बेटी तो फेड अप हो जाती है वह साफ कहती है कि उसे समझ नहीं आया आप इसे डालने पर कुछ फिल्में देख लेते हैं लेकिन नीसा उनकी फिल्म देखने से बचने के लिए बहाने ही बनाती रहती है काजोल ने कहा कि जब उन्होंने निसा और युग को दो पत्ती का ट्रेलर दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने यह कहा कि अब उन्हें यह फिल्म भी देखनी पड़ेगी तब दोनों ही बच्चों ने इस बात को टाल दिया था.

काजोल ने कहा निसा के पास उनकी फिल्म देखने से बचने के लिए कई बहाने तैयार थे युग ने सिर्फ सिर हिलाया लेकिन निसा ने कहा कि मैं स्विट्जरलैंड में हूं मैं यूनिवर्सिटी में हूं अब मेरे एग्जाम आ रहे हैं काजोल की इन बातों से साफ है कि भले ही उनकी एक्टिंग की दुनिया दीवानी हो 90 के दौर में वोह टॉप एक्ट्रेस रही हो.

लेकिन उनके जेंसी किट्स को मम्मी की फिल्में उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और सोशल मीडिया पोस्ट आउट ऑफ डेटेड लगते हैं जानकारी के लिए बता दें कि काजोल और अजय के छोटे बेटे युग धीरू भाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं तो वही नीसा स्विटजरलैंड स्थित ग्लिन इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं.

Leave a Comment