विदेशी बॉयफ्रेंड संग वाइट वेडिंग के डेढ़ साल बाद ही दोबारा शादी करने जा रही थी बिग बॉस फेम श्रीजिता दे बंगाली रीति रिवाजों से बनना चाहती थी धुलर तो अब एक्ट्रेस की शादी से 13 दिन पहले ही घर में पसर गया है मातम श्रीजिता की डोली उठने से पहले ही नानी का हो गया है निधन जी हां टीवी की इच्छा टीना दत्ता की कजिन बहन पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीजिता डे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
आखिर जहां एक्ट्रेस अप इंडियन वेडिंग की तैयारियों में बिजी चल रही थी और अब से कुछ ही दिनों में उनकी शादी की शहनाइयां बजने वाली थी तो अब उनके घर में मातम का माहौल पसर गया है दरअसल सुजित की डोली उठने से पहले ही उनके घर की बेहद करीबी की अर्थी उठी है और उनका पूरा परिवार गम में चला गया है बीते दिन यानी 28 अक्टूबर की सुबह ही एक्ट्रेस की नानी का निधन हुआ है,.
जहां 10 नवंबर को एक्ट्रेस और उनके विदेशी पति माइकल की शादी होने वाली है और ऐसे में शादी की तैयारियां पूरे जोरों पर है तो शादी की प्रिपरेशंस के बीच ही एक्ट्रेस की नानी के निधन से पूरी फैमिली गम में डूब गई है और इस खबर की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी है श्रीजिता ने बीते दिन अपने थी.
एक अच्छी जिंदगी को उन्होंने जिया सभी को प्यार बांटकर अपने सभी पोते पोती नाती नातिन को उन्होंने प्यार दिया मैं उन्हें हमेशा मिस करूंगी उनकी बातें बेड टाइम स्टोरीज और उनके नरम स्वभाव को उनकी मेरे दिल में हमेशा एक अलग जगह रहेगी वह एक अच्छी जगह होंगी हमें वहां से प्यार और आशीर्वाद देंगी रेस्ट इन पीस श्रीजिता के इस पोस्ट पर उनके हस्बैंड माइकल ने भी कमेंट कर दुख जताया है.
वहीं उनके दोस्तों और फैंस ने भी शोक जाहिर किया है आपको बता दें जिस समय पर श्रीजिता के घर में यह दुखद घटना हुई है उसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई है क्योंकि वह नवंबर में ही गोवा में बंगाली शादी करने जा रही थी यह शादी 10 नवंबर को होने वाली है और उनकी इस वेडिंग में उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के शामिल होने की ही उम्मीद थी.
हाल ही में 20 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने करवा चौथ का त्यौहार भी सेलिब्रेट किया था उन्होंने इस त्यौहार की तस्वीरें भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी गौरतलब है की श्रीजिता ने पिछले साल यानी 30 जून को जर्मनी में माइकल के साथ कोर्ट मैरिज की थी इसके अगले ही महीने उन्होंने ईसाई धर्म के अनुसार शादी की और शादी के डेढ़ साल बाद अब श्रीजिता दोबारा शादी करने जा रही हैं.
यह शादी बंगाली रीति रिवाज के मुताबिक होगी श्रीजता और माइकल की शादी का फंक्शन 2 दिन तक चलेगा 9 नवंबर को सभी गेस्ट सुबह पहुंचेंगे जिनका स्वागत किया जाएगा इसके बाद लंच और मेहंदी का फंक्शन होगा जो 2 से ती घंटे चलेगा शाम 7:00 बजे संगीत का प्रोग्राम होगा 10 नवंबर को को सुबह हल्दी होगी और फिर 400 बजे शादी का समारोह और उसके बाद रिसेप्शन भी होस्ट किया जाएगा इस कपल ने करीब 50 से 55 लोगों की लिस्ट शादी में शामिल होने के लिए बनाई है.