अभी कुणाल कामरा की महाराष्ट्र सरकार के साथ कंट्रोवर्सी खत्म नहीं हुई थी कि अब कुणाल कामरा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार से पंगा ले लिया है यह सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि सलमान खान है आपको बता दें कि एकनाथ शिंद जो महाराष्ट्र के डिपुटी सीएम हैं उनके ऊपर गाना बनाकर कुणाल कामरा ऑलरेडी बुरे फंस चुके हैं जिस जगह पर उन्होंने इस वीडियो को शूट किया था उस जगह को तोड़ दिया गया है .
कामरा पर मल्टीपल एफआईआर्स हो गई है बुक माय शो से उनकी लिस्टिंग हटा दी गई है इसी बीच कुणाल कामरा ने अब अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक मैसेज बॉक्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे बिग बॉस वालों ने उन्हें अप्रोच किया है कुणाल कांबरा ने जो मैसेज शेयर किया उसमें लिखा था कि मैं बिग बॉस की तरफ से हूं और बिग बॉस की कास्टिंग मैं देख रहा हूं आप बिग बॉस में आओगे तो बहुत सही रहेगा यह टाइम बिल्कुल ठीक है बिग बॉस में आने का कुणाल कामरा ने बिग बॉस वाले इस बंदे को जो जवाब दिया उस जवाब की चर्चा सभी तरफ है .
कामरा ने लिखा कि इस शो में आने से अच्छा तो मैं किसी मेंटल हॉस्पिटल में चला जाऊं कुछ इस तरह से कामरा ने बिग बॉस ऑफर होने पर जवाब दिया है बिग बॉस वाले ही बंदे को सोशल मीडिया पर अब कामरा को वो लोग ट्रोल कर रहे हैं जो सलमान खान और बिग बॉस के फैन हैं और कहा कि कामरा को एक तो चांस मिला अपने आप को फिर से खड़ा करने का और उस चांस को भी इसने खो दिया वहीं कई लोगों ने यह भी कहा कि कुणाल कामरा ने जो कुछ किया वो बिल्कुल ठीक किया.
इस कंट्रोवर्सी का फायदा उठाना चाहते हैं बिग बॉस वाले इसीलिए उन्होंने कामरा को अप्रोच किया है खैर बिग बॉस शो की अगर बात करें तो इस शो का कांसेप्ट ही यह है कि जो ज्यादा कंट्रोवर्सी करता है वही इस शो का हिस्सा बन जाता है इसीलिए बिग बॉस वालों ने कुणाल कांवड़ा को यह शो ऑफर किया आपको बता दें कि बिग बॉस को होस्ट करते हैं सुपरस्टार सलमान खान.