रिसेंटली गोविंदा एक पडकास्ट शो में गए थे इस शो में गोविंदा से उनके बारे में फैली उस अफवाह के बारे में भी पूछा गया था कि क्या गोविंदा सुपरस्टीशियस है क्या सेट पर गोविंदा घंटों सुपरस्टीशियस के वजह से शूट रोक दिया करते हैं तो गोविंदा ने इस चीज को नकारा था सिरे से और कहा था कि वो सुपरस्टीशियस नहीं है लेकिन अब एक बड़े न्यूज़ पोर्टल ने यह रिपोर्ट किया है कि गोविंदा ने लाइफ पार्टनर की शूटिंग के दौरान एक ऐसा काम किया जो ना सिर्फ डरा देने वाला था बल्कि हैरान करने वाला था कि गोविंदा आखिर यह कर क्या रहे हैं .
फिल्म के सेट पर अकॉर्डिंग टू दिस मीडिया गोविंदा ने उस दिन सेट पर 2 घंटे तक अपनी मरी हुई मां के साथ बात की थी गोविंदा ने अपने सामने एक चेयर रखी थी उस चेयर पर कोई भी नहीं बैठा था लेकिन गोविंदा 2 घंटे तक उस चेयर को देखकर बात करते रहे और उस चेयर के पैर भी छूते रहे जी हां सेट पर मौजूद कुछ लोगों में से ही एक शख्स ने इस मीडिया को यह पूरा किस्सा बताया कि लाइफ पार्टनर फिल्म की शूटिंग चल रही थी गोविंदा कुछ क्रू मेंबर्स के साथ सेट पर बैठे थे कुछ चीजें डिस्कस कर रहे थे तभी गोविंदा का भाई कीर्ति कुमार सेट पर आता है.
गाड़ी को गोविंदा के सामने रोकता है और कार से निकलकर कार के पीछे वाला गेट थोड़ी देर तक खुला रखता है ऐसे जैसे कि कोई गाड़ी से उतर रहा हो लेकिन गाड़ी से कोई नहीं उतरता है उसके बावजूद कीर्ति कुमार गेट को थोड़ी देर खुला रखने के बाद गेट को बंद कर देते हैं और उसके बाद जब वह आगे बढ़ते हैं तो अपना हाथ ऐसे करते हैं जैसे वह किसी को हाथ पकड़ कर गोविंदा के पास लेकर आ रहे हो.
इसके बाद कीर्ति कुमार गोविंदा के सामने रखी एक खाली चेयर तक आते हैं और जो हाथ पकड़ने का जेस्चर उन्होंने पूरे रास्ते किया हुआ था कार से चेयर तक लाने तक वो चेयर के यहां पर आकर उस हाथ को छोड़ने का जेस्चर करते हैं फिर गोविंदा कीर्ति कुमार को वहां से जाने के लिए कह देते हैं फिर गोविंदा उस चेयर से बातें करना शुरू करते हैं और वो बातें कुछ 5 मिनट 10 मिनट नहीं बल्कि वह बातें 2 घंटे तक चलती रही वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि गोविंदा का बिलीव था कि लाइफ पार्टनर के सेट पर उनकी मदर निर्मला देवी की मौजूद थी और उन्हीं से उस दिन उन्होंने 2 घंटे तक बात की गोविंदा ने सिर्फ बात ही नहीं की गोविंदा उस दौरान इमोशनल भी हुए और उन्होंने पैर भी छुए एक इनविज़िबल पर्सनालिटी के गोविंदा के इस किस्से ने हर किसी को हैरान किया है और डरा दिया है और लोग कह रहे हैं कि गोविंदा ने अगर लाइफ पार्टनर फिल्म के सेट पर यह सब किया तो फिर उन्होंने इंटरव्यू में नकारा क्यों कि वो सुपरस्टीशियस बिल्कुल नहीं है।