आसमान सिकंदर फिल्म के रिव्यूज काफी खराब आए हैं लेकिन सलमान खान ने इस नेगेटिविटी को अपने आप से दूर रखा हुआ है और अब सलमान खान वही कर रहे हैं जिसके लिए फैंस उन्हें पसंद करते हैं उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं सलमान खान की बॉडी हमेशा लोगों के लिए सबसे बड़ा अट्रैक्शन रही है.
लेकिन सिकंदर फिल्म में लोगों का रिएक्शन था कि सलमान थके हुए लग रहे थे वेट भी पुट ऑन लग रहा था सलमान खान स्लिम नहीं लग रहे थे सलमान खान हमेशा एक फिटनेस आइकॉन रहे हैं लोगों की इंस्पिरेशन रहे हैं वहीं सलमान खान जब इस तरह के बैड शेप में नजर आए तो लोगों को कहते देर नहीं लगी अब सलमान खान ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है.

सिकंदर रिलीज के बाद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो चीजें डाली है जिससे वह यह प्रूफ कर रहे हैं कि चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो उनकी फिटनेस और एनर्जी हमेशा कायम रहेगी एक वीडियो है जिसमें सलमान खान अपने फार्म हाउस पर एक ट्री क्लाइम करते नजर आ रहे हैं इसके अलावा सलमान ने इंस्टा पर जो दूसरी पोस्ट की है इस पोस्ट को देखकर तो लोगों की आंखें फटी ही रह गई है सलमान खान एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने बाईसेप्स दिखाए हैं.

सलमान खान के बाईसेप्स उनका बॉडी शेप उनका वर्कआउट का यह जो पोश्चर है अब लोग उन्हें काफी लाइक कर रहे हैं तारीफ कर रहे हैं और कह सकते हैं कि सलमान ने अपने फैंस की सुन ली इनफैक्ट सलमान ने इन पिक्चर्स के साथ कैप्शन दिया है कि थैंक यू फॉर मोटिवेशन माना जा रहा है कि सलमान ने फैंस की सुनी है फैंस ने जो फीडबैक दिया है उस फीडबैक को सलमान खान ने पॉजिटिवली लिया है और अब वो एक बार फिर से जिम में पसीना बहा रहे हैं वैसे आपको बता दें कि सिकंदर फिल्म के दौरान सलमान खान को काफी भी आई और इसके चलते भी उनकी बॉडी शेप पर काफी असर पड़ा इसीलिए सिकंदर के दौरान जो खामियां रही उसे अब सलमान खान दूर कर रहे.