सचिन तेंडुलकर नही बल्कि ये क्रिकेटर उठाएगा विनोद कांबली की सारी जिम्मेदारी।

कुछ समय पहले विनोद कामली की एक वीडियो आई थी जिसे देखकर लोगों का दिल टूट गया था कि विनोद कामली ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे उसके बाद यह भी खबरें आई कि विनोद कामली बीमार है हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है यह भी खबर आई कि विनोद कामली के ऊपर काफी कर्जा है और क्रिकेट एसोसिएशन से उन्हें पेंशन मिलती है वह महज है जैसे घर चलाना आज की दुनिया में बहुत मुश्किल है वह भी मुंबई जैसे शहर में विनोद कामली की इस कंडीशन के बारे में हर एक मीडिया हाउस ने बात की।

इनफैक्ट पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े लोगों ने भी कहा कि हमारे यहां भेज दो विनोद कामली जैसे स्टार क्रिकेटर को हमारे यहां पेंशन लाख लाख रुपए से ज्यादा दी जाती है तुम्हें क्रिकेटर्स की कद्र नहीं है तब भी विनोद कामली की पेंशन और उन्हें खर्चा देने का मुद्दा बहुत उठा था और अब विनोद काम की मदद के लिए आगे आए हैं क्रिकेटर सुनील गावस्कर।

सुनील गावस्कर का एक फाउंडेशन है जिसके तहत उन्होंने अनाउंस किया है कि विनोद कामली को आजीवन उनके फाउंडेशन की तरफ से एव्री मंथ ₹30 की पेंशन दी जाएगी इसके अलावा हर साल उनकी दवाइयों के जो बिल्स होंगे उसके लिए दिए जाएंगे यह बहुत बड़ी अनाउंसमेंट सुनील गावस्कर ने की है और सुनील गावस्कर की इस अनाउंसमेंट के बाद लोग सुनील गावस्कर की तारीफ कर रहे हैं।

हालांकि लोगों को इसी तरह की मदद की उम्मीद बाकी क्रिकेटर्स से भी थी स्पेशली सचिन तेंदुलकर से जो उनके साथ लंबे समय तक एसोसिएटेड रहे लेकिन जिन लोगों ने सचिन तेंदुलकर को करीब से देखा है वह यह भी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने भी विनोद काम को बिय्ड द लिमिट मदद की अपनी एकेडमी के लिए विनोद कामली को एज अ कोच रखा था और ₹1 लाख से ज्यादा उन्हें सैलरी भी दी जा रही थी लेकिन विनोद कामली को वो काम ही सेट नहीं हुआ इसीलिए चीजें बिगड़ी ।

Leave a Comment