सलमान खान के पिता सलीम खान साहब को इस एज में भी अपने बेटे को लेकर सफाई देनी पड़ रही है सलीम खान साहब ने रिसेंटली एक इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू की शुरुआत में उन्होंने कहा एंकर से जो पूछना है पूछ लीजिए पता नहीं आगे पूछने का मौका मिले या नहीं मिले सलीम खान साहब को जिंदगी गुजर गई यह कहते हुए कि मेरा बेटा निर्दोष है उसने काला नहीं मारा है.
और सलीम खान साहब की इसी स्टेटमेंट के बीच वायरल हो रहे हैं एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के ट्वीट्स जो उन्होंने 2018 में किए थे सलमान खान को लेकर और इस ट्वीट में सिमी गरेवाल ने इशारा किया था कि सलमान सिली इमोशंस के चलते यह ब्लैक बक वाला पूरा केस अपने सिर पे लिए हुए हैं वरना इसका जिम्मेदार कोई और है बस सलमान उसे बचाने के चक्कर में खुद फंसते चले जा रहे हैं क्या थे सिम गरेवाल के एग्जैक्ट ट्वीट्स मैं आपको बताती हूं.
5 अप्रैल 2018 को सुबह के 5:00 बजे सिमी गरेवाल का यह ट्वीट आया था कि एक बात के लिए तो मैं डेड श्यर हूं कि सलमान खान कभी जानवरों को मार ही नहीं सकता है वह तो जानवरों का प्रेमी है रियल कल्प्रिट्स पोज करना चाहिए 20 साल गुजर गए सलमान अब तक किसी और का इल्जाम अपने सर लिए हुए हैं सिमी गरेवाल के इस ट्वीट ने तब काफी सुर्खियां बटोरी थी और लोगों ने सिमी गरेवाल से पूछा था कि आप किसकी बात कर रहे हैं कौन है.
असली गुनाहगार जिसका इल्जाम सलमान अपने सर पढ़ लिए हैं हालांकि सिमी ने यह क्लेरिफाई नहीं किया बट सिमी की पोस्ट में लोगों ने हम साथ-साथ है फिल्म के दूसरे एक्टर्स के नाम जरूर लिखें इसी बीच सिमी गरेवाल ने अगले ही दिन यानी कि 6 अप्रैल 2018 शाम को 7:00 बजे एक और ट्वीट किया जिसमें कहा कि सलमान चैरिटी करता है.
सलमान बहुत अच्छा इंसान है उसकी वो चीजें वाले केस में काउंट ना भी करो तो यह बात तो देखो कि सलमान ने ट्रिगर नहीं दबाया था सलमान ने गोल नहीं चलाई थी सलमान ने नहीं किया था सलमान सिली इमोशनल रीजंस के लिए किसी को प्रोटेक्ट कर रहा है जबकि इस वजह से अब खुद सलमान बुरी तरह से फंस गए हैं.
कुछ इस तरह से सिमी गरेवाल ने सलमान पर यह दो ट्वीट्स किए थे अब जब की हरकतें बढ़ गई है वह जेल में बैठा है और सलमान के पूरे परिवार को प्रोटेक्शन में घूमना पड़ रहा है परिवार पर कई पाबंदियां आ गई हैं आने-जाने पर तो सोशल मीडिया पर सिमी गरेवाल के ये ट्वीट्स फिर से वायरल हो रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि इस केस के असली कल्प्रिट्स पोज करो सलमान को बली का बकरा बनाना बंद करो.