नए घर की मालकिन बनी सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा पुराना घर बेच नए घर में शिफ्ट हुए सलमान के छोटी बहन और जीजा इस साल आयुष और पिता नए घर में होस्ट करेंगे दिवाली का जलसा जी हां सलमान खान और उनका पूरा खान परिवार इन दिनों सुर्खियों में छाया है जहां सलमान की जान पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है तो वहीं परिवार की एक्स बहू और सोहेल खान की एक्स पत्नी सीमा सच देह ने तलाक के 2 साल बाद अपनी नई लव स्टोरी का खुलासा कर सभी को चौका दिया है.
हालांकि इन शॉकिंग खबरों के बीच सलमान की छोटी बहन और जीजा यानी कि अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने अपने फैंस को सुनाई है धमाकेदार खुशखबरी दिवाली के फेस्टिव सीजन में जहां लोग हीरे सोना चांदी के गहने और नई गाड़ियां खरीदते हैं वहीं सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा नए घर को खरीदने के चलते चर्चा में है रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने अपना बंडा वाला पुराना घर बेच दिया है.
उससे भी ज्यादा खास बात यह है कि यह वही घर है जिसे सलमान खान ने अपनी छोटी बहन को गिफ्ट किया था और अब अर्पिता और आयुष ने अपने बैरा बेस्ड वाले उस सी फेसिंग घर को बेच दिया है वह भी चौकाने वाली कीमत में बताया जा रहा है कि अर्पिता और आयुष ने अपने इस घर की डील 2 करोड़ रप में की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्पिता और आयुष ने 2 साल पहले साल 2022 में मुंबई के खार वेस्ट में 1750 स्क्वायर फीट में फैला यह घर खरीदा था आयुष और अर्पिता ने 10 करोड़ की कीमत में यह घर खरीदा था तो वहीं इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अर्पिता को यह घर उनके भाई सलमान खान ने गिफ्ट किया था लेकिन अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक अर्पिता और आयुष ने इस घर को बेच दिया है.
पंडरा वाले घर को बेच अर्पिता और आयुष वरली इलाके में नया लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें शिफ्ट भी हो गए हैं हालांकि कपल के नए घर के बारे में अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है आपको बता दें कि अर्पिता खान और आयुष शर्मा का यह घर अक्सर बॉलीवुड पार्टीज की वजह से चर्चा में रहता है दिवाली का मौका हो या फिर ईद की पार्टी या गणपति उत्सव का जलसा अर्पिता और आयु शानदार अंदाज में अपने घर पार्टियां होस्ट करते हैं.
इसमें पूरा बॉलीवुड शामिल होने पहुंचता है वहीं बीते साल दिसंबर में जब अरबाज खान शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंधे थे तब भी भाई की शादी का सारा इंतजाम अर्पिता ने अपने इसी घर में किया था अर्पिता और आयुष के घर की इनसाइड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं हालांकि अब यह घर कपल ने बेच दिया है.