बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम समीर सोनी की वाइफ है समीर सोनी से नीलम की दूसरी शादी थी नीलम की पहली शादी ऋषि सेठिया से हुई थी और अब नीलम ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है कि आखिर ऋषि के साथ उनकी बात कहां बिगड़ी और क्यों शादी के कुछ ही समय बाद दोनों अलग हो गए और नीलम ने जो कुछ भी बताया उसे सुनकर यही लगता है कि काफी स्ट्रिक्ट एटमॉस्फेयर में नीलम चली गई थी और ऐसी स्थिति में किसी भी लड़की का जीना बेहद मुश्किल है.
नीलम ने कहा कि उनके ससुराल में काफी स्ट्रिक्ट रूल्स एंड रेगुलेशंस थे उन्हें इंडियन वियर पहनने को कहा गया था नॉनवेज नहीं छूना है ड्रिंक भी नहीं करनी है नीलम ने कहा कि शादी को चलाने के लिए यह सारे समझौते उन्होंने कर लिए थे उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं थी.
लेकिन प्रॉब्लम तब आई जब ससुराल वालों ने नीलम पर दबाव बना दिया कि वो अपनी आइडेंटिटी भी चेंज करें आपको बता दें कि कई ऐसी शादियां होती हैं जहां पर शादी के बाद लड़ अपना नाम पूरी तरह से चेंज कर देती है और नीलम के साथ भी यही हुआ था ससुराल वालों ने उन्हें अपना नाम बदलने के लिए कहा था नीलम अपनी आइडेंटिटी चेंज नहीं करना चाहती थी वो एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस थी.
और यह पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी सालों की मेहनत की ऐसे में उन्हें ससुराल वालों की यह शर्त बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी नीलम ने कहा कि एक ऐसा वक्त आ गया कि जब मैं अपने आप को सवाल करने लगी कि क्या एक शादी को बचाए रखने के लिए यह सब करना जरूरी है नीलम ने ये यह भी बताया कि मार्केट में जब भी वह कहीं जाती थी सुपरमार्केट या कहीं भी बाहर और लोग उन्हें पहचानते थे और आकर पूछते थे कि क्या आप नीलम है तो नीलम को ना कहना पड़ता था.
यह सारी शर्तें नीलम पर उनके ससुराल वालों ने लगाई थी जिसके बाद नीलम ने ऋषि सेठिया के साथ तलाक लेना ही ठीक समझा नीलम ने उसके बाद एक्टर समीर सोनी के साथ शादी की और समीर के साथ उनकी शादी बहुत अच्छी चल रही है नीलम को समीर से एक बेटी भी है अपने डिवोर्स के बारे में लम ने लाइव्स और बॉलीवुड वाइव्स शो में की है.