डायरेक्टर रेमो डिसूजा और उसकी पत्नी पे हुआ 11 करोड़ का धोखाधड़ी का केस..

कोरियोग्राफर डायरेक्टर रेमो डिसूजा को लेकर एक हैरान करने वाली खबर आ रही है रेमो डिसूजा उनकी पत्नी लिजल डिसूजा और इसके अलावा पांच और लोगों के खिलाफ एक फ्रॉड का केस दर्ज करवाया गया है 11 करोड़ का फ्रॉड करने का इल्जाम है रेमो और उनकी वाइफ पर यह केस दर्ज करवाया है.

26 साल के एक डांसर ने इस डांसर ने आरोप लगाया है कि 2018 से 2024 तक रेमो डिसूजा ने टाइम टाइम पर उनके साथ यह फ्रॉड कि किया है डांसर और इसके ग्रुप ने कई इवेंट्स में परफॉर्म किया और वहां पर यह विनर साबित हुए जिसके लिए इन्हें प्राइस मनी भी मिली लेकिन रेमो डिसूजा ने अपने आप को उस ट्रूप का मालिक बताया.

और वो प्राइस मनी खुद हड़प ली जबकि सच्चाई यह नहीं है ये जो ट्रूप है ये इंडिविजुअल है रेमो डिसूजा इस ट्रूप के ओनर नहीं है लेकिन उन्होंने यह पैसा हड़प लिया और ट्रूप जिसके हक का यह पैसा था वो पैसा उन तक नहीं पहुंचने दिया यही कारण है कि अब इन डांसर्स ने पुलिस में कंप्लेंट की है.

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है रेमो डिसूजा की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई कमेंट नहीं आया है आपको बता दें कि रेमो डिसूजा एक डांसर के रूप में तो जाने ही जाते हैं इसके अलावा उन्होंने कई बड़ी फिल्में भी डायरेक्ट की है जिसमें सलमान खान स्टारिंग रेस 3 और एबीसीडी फिल्म शामिल है.

Leave a Comment