दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सलमान खान को ऐसे इग्नोर किया जैसे चाय में से कोई मक्खी निकाल कर फेंकता है बॉलीवुड में सलमान खान का सिक्का चलता है लगभग हर एक्टर उनके सामने झुकता है इतने लंबे करियर में कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो सलमान के सामने अपनी नजरें भी उठा सके दुनिया भर में सलमान को लेकर लोगों में दीवानगी है लेकिन अब कोई ऐसा आया है जिसने सलमान को भी कुछ नहीं समझा सलमान खान इस वक्त सऊदी अरब में है यहां वह रियाद में एक बॉक्सिंग मैच के लिए इनवाइट किए गए थे.
सलमान के साथ-साथ दूसरी बड़ी हस्ती यहां जो पहुंची थी वह है दुनिया के महान फुटबॉल प्लेयर रोनाल्डो रोनाल्डो के आते ही सब सलमान खान को भूल गए रोनाल्डो बिल्कुल सलमान खान के पास से गुजरे सलमान खान उन्हें देखते रहे गए लेकिन रोनाल्डो ने उन्हें सीधा इग्नोर कर दिया जैसे वह सलमान को जानते ही ना हो इतना ही नहीं बॉक्सिंग मैच के दौरान सलमान रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया रोड्रिग्स साथ में बैठे थे लेकिन रोनाल्डो ने यहां भी सलमान खान से कोई बात नहीं की वह बस जॉर्जिया के साथ मैच एंजॉय करते रहे और फोटोज लेते रहे.
सलमान यहां अकेले बैठकर चुपचाप मैच देखते रहे वहीं यहां आए लोग भी रोनाल्डो से ही बात करने की कोशिश करते रहे किसी का ध्यान सलमान खान पर नहीं गया इस मैच के दौरान अब्दूज वहां आया और सलमान के पास बैठे रोनाल्डो से मिलने चला गया अब सलमान के इन वीडियोस पर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं अब इतनी ट्रोलिंग के बाद सलमान ने भी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके बैकग्राउंड में रोनाल्डो खड़े हुए नजर आ रहे हैं अब सलमान ने इस फोटो के जरिए क्या जवाब देने की कोशिश की है यह तो वही जाने लेकिन सलमान के इस फोटो पर भी लोग उनसे जमकर मजे लेने लगे.