आपने किसी हीरोइन को किसी हीरो के पैर छूते हुए देखा है और खासकर तब जब इस हीरो हीरोइन ने ऑन स्क्रीन रोमांस भी किया हो पुराने एक्टर्स की तहजीब और तमीज की मिसाले यूं ही नहीं दी जाती हर मौके पर वह आज के दौर के बॉलीवुड एक्टर्स को बौना साबित कर देते हैं रेखा और शत्रुघन सिन्हा में ऐसा मनमुटाव था कि दोनों ने एक दूसरे से 20 सालों तक बात नहीं की आपको इस बात पर यकीन भले ना हो लेकिन खुद शत्रु घन सिन्ना ने इसका खुलासा किया जूम को दिए इंटरव्यू में शत्रुघन सिन्हा ने बताया कि खून भरी मांग की के दौरान उनकी और रेखा की अनमन हो गई.
20 सालों तक दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की लेकिन हाल ही में रेखा ने मीडिया के सामने शत्रुघन सिन्हा के पैर छुए तो दुनिया दंग रह गई रेखा और शत्रुघन सिन्हा की उम्र में सिर्फ 8 साल का फासला है दोनों ने ना जाने कितनी फिल्मों में रोमांस किया है लेकिन फिर भी रेखा ने शत्रुघन सिना का मान सम्मान किया और भरी मीडिया के सामने उन के पैर छुए और गले लग गई सोचिए आज के दौर में कौन सी हीरोइन किसी हीरो के पैर छुए गी या कौन सा हीरो किसी हीरोइन के पैर छू लेगा सलमान शाहरुख अक्षय 20-20 साल छोटी लड़कियों के साथ पर्दे पर रोमांस करते हैं आपने उनमें से किसी हीरोइन को इनके पैर छूते हुए कभी देखा है एक्ट्रेस को क्या करना चाहिए क्या सीखना चाहिए