शर्म आनी चाहिए तुम्हे, दो पत्ती मूवी का गाना अखियां दे कोल पे लालपिला हुवा पाकिस्तानी सिंगर..

कृति सनन और काजोल की नई फिल्म आई है दो पत्ती इस फिल्म का गाना है अखियानु रैन दे यह गाना है तो बहुत अच्छा लेकिन यह गाना वायरल होता उससे पहले ही यह गाना बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गया है आपको बता दें कि यह गाना पाकिस्तानी सिंगर रेश्मा जी के गाने का रिमिक्स वर्जन है और अब इसी के खिलाफ आवाज उठाई है.

पाकिस्तानी आर्टिस्ट अदनान सिद्दीकी ने अदनान सिद्दीकी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने कहा कॉपी करना अच्छा हो सकता है लेकिन क्ला सिक गाने को कॉपी करना और उसको तहस नहस करना इससे बहुत दुख होता है एटलीस्ट रेशमा जी जो इतनी शानदार लिगसी छोड़कर गई है उनकी तो कुछ रिस्पेक्ट रखी होती सोशल मीडिया पर अदनान सिद्दीकी को लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है.

क्योंकि रेशमा जी के जो गाने हैं वो सदा बहार है उन गानों को किसी भी रिमिक्स से रिप्लेस नहीं किया जा सकता है ऐसे में कई लोगों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ उंगलियां उठाई है और कहा है कि कब बॉलीवुड अपना कुछ ओरिजिनल करेगा कब तक इस तरह से इधर-उधर से गानों से इंस्पायर होकर रिमिक्स सॉन्गस ही बनाएगा काजोल और कृति सेनन स्टारिंग फिल्म दो पत्ती 25 अक्टूबर को.

Leave a Comment