करियर बनाया आलिया का पर काम आएगी जैकलीन..

करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस का 50 पर हिस्सा अपने दोस्त आधार पुना वाला को बेचा है 000 करोड़ आधार पनावाला धर्मा प्रोडक्शंस में इन्वेस्ट करेंगे और अब करण जोहर के साथ पार्टनरशिप करने के लिए एक और शख्स ने करण जोहर को चिट्ठी लिखी है यह शख्स और कोई नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडीस के दीवाने के नाम से मशहूर सुकेश चंद्रशेखर है सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की तिहार जेल में है.

और वहीं से सुकेश चंद्रशेखर ने करण जौहर को चिट्ठी लिखी है जिसमें धर्मा प्रोडक्शंस का 60 से 70 पर हिस्सा खरीदने की इच्छा बताई है और यह तक कहा है क्योंकि मेरी जिंदगी का प्यार मेरी जैकलीन तुम्हें बहुत रिस्पेक्ट करती है इसीलिए मैं तुम्हारी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदना चाहता हूं सुके चंद्रशेखर ने इस चिट्ठी में कहा है कि वह फिल्मों के लिए बहुत ज्यादा जुनूनी है और पर्सनल तौर पर भी फिल्में बहुत पसंद करता है.

ऐसे में वो जैकलीन के लिए धर्मा प्रोडक्शंस खरीदना चाहता है सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि मैं जेल में हूं इसीलिए हो सकता है कि तुम्हें मेरा यह ऑफर अजीब लगे लेकिन मैं इसके लिए काफी सीरियस हूं अगर इंटरेस्टेड हो तो मैं तुम्हारी कंपनी की 70 पर हिस्सेदारी खरीदना चाहता हूं ये पहली बार नहीं है.

जब सुकेश चंद्रशेखर ने इस तरह की चिट्ठी लिखी हो इससे पहले जैकलीन की बर्थडे हो जैकलीन का सॉन्ग लॉन्च हो सुकेश चंद्रशेखर हमेशा लेटर्स लिखते हैं कभी वो जैकलीन के लिए यार्ट खरीदते हैं तो कभी जैकलीन के फैंस को उन्होंने 200 करोड़ रपए ठगे हैं और जैकलीन फर्नांडिस को भी झूठी कहानी बताकर अपने प्यार में फंसाया है.

Leave a Comment