करवा चौथ पर दीपिका पादुकोण-करीना कपूर व्रत क्यों नहीं रखतीं?…

करवा चौथ के मौके पर बॉलीवुड की हसीनाएं अपने पति के लिए निर्जल व्रत रख रही हैं पति के लिए अपना अटूट प्यार दिखाने के लिए यह सबसे खास मौका है आल्या कैटरीना से लेकर प्रियंका ऐश्वर्या तक सभी इस व्रत को रख रही हैं लेकिन दीपिका करीना जैसी कई एक्ट्रेस हैं जो इस पर विश्वास नहीं करती इस व्रत को वह अंधविश्वास मानती हैं इस व्रत को ना रखने के पीछे उनका क्या लॉजिक है और वह कौन-कौन सी हीरोइनें हैं जिन्हें यह अंधविश्वास लगता है यह लिस्ट देखकर शायद आप भी हैरान रहे जाएंगे दीपिका पादुकोन सिंधी परिवार की बहू है सिंधी समाज में करवा चौथ को बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

लेकिन दीपिका इस व्रत को नहीं रखती दीपिका का मानना है कि आपस में प्यार बनाए रखने के लिए व्रत से ज्यादा एक दूसरे का साथ देना जरूरी है हालांकि उनके पति रणबीर सिंह उनके लिए हर साल करवा चौथ का व्रत रखते हैं लिस्ट में अगला नाम करीना कपूर खान का है करीना और शैफ की शादी को 11 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन वह करवा चौथ का व्रत नहीं रखती करीना का साफ कहना है कि उन्हें अपने पति के प्रति प्यार साबित करने के लिए करवा चौथ का व्रत रखने की कोई जरूरत नहीं है हालांकि बेबो के इस बयान पर उनकी खूब आलोचना भी हुई थी सोनम कपूर ने शादी के बाद पहली करवा चौथ पर अपने पति आनंद आहुजा के लिए व्रत रखा था लेकिन इसके बाद उन्होंने इसे रखना बंद कर दिया इसे रखने के लिए उनके पति आनंद ने ही उनसे मना किया है अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी करवा चौथ का त्यौहार नहीं मनाती.

ट्विंकल उन महिलाओं में से हैं जिनका मानना है कि पत्नी के भूखे रहने से पति की उम्र नहीं बढ़ती ट्विंकल ने कुछ साल पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें लिखा था आजकल जहां लोग 40 की उम्र में दूसरी शादी कर लेते हैं तो पति के लिए फास्ट रखने का क्या फायदा जब उनके साथ जिंदगी भर रहना ही नहीं है ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी रचाई थी धर्मेंद्र पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पंजाबियों में इस त्यौहार का काफी महत्व है लेकिन शादी के 43 साल हो जाने के बाद भी हेमा यह व्रत नहीं रखती उनका मानना है कि प्यार दिलों में होना चाहिए वेल इस लिस्ट में किस नाम को देखकर आप शौक रह गए हमें कमेंट में बताइए.

Leave a Comment