धर्म की दीवार तोड़ जुड़ा था चकदे इंडिया एक्ट्रेस सागरिका घडगे और पूर्व इंडियन क्रिकेटर जहीर खान का रिश्ता जहीर की पहली नजर का प्यार है सागरी का रियल लाइफ प्रिंसेस संग रिश्ता जोड़ने के लिए जहीर ने झेली थी परिवार की नाराजगी तो क्रिकेटर की बीवी बन सागरिका ने छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है सागरिका घाट गे और पूर्व इंडियन क्रिकेटर जहीर खान की लव स्टोरी आज यानी 23 नवंबर को सागरिका और जहीर अपनी शादी की सातवीं सालगिराह सेलिब्रेट कर रहे हैं 7 साल पहले आज ही के दिन सागरिका और जहीर खान ने अपने प्यार के खूबसूरत रिश्ते को शादी का नाम और मुकाम दिया था.
अपनी सेवंथ मैरिज एनिवर्सरी पर सागरिका ने जहीर के साथ अपनी कुछ बेहद खूबसूरत और अनसीन तस्वीरें शेयर कर पति को बधाई दी है तो इसी के साथ सागरिका और जहीर की लव स्टोरी के किस्से भी लोगों के जहन में एक बार फिर से ताजा हो गए हैं आखिर जमाने से लड़कर और धर्म की दीवार तोड़कर सागरिका और जहीर ने अपने रिश्ते को शादी तक पहुंचाया था बता दें कि सागरिका घट के और जहीर खान की पहली मुलाकात बॉलीवुड एक्टर और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी के जरिए हुई थी.
बॉलीवुड और क्रिकेट बैकग्राउंड होने के चलते अंगत सागरिका और जहीर दोनों के ही अच्छे दोस्त हैं अंगत के जरिए ही जहीर और सागरिका पहली बार एक दूसरे से मिले थे सागरिका को देखते ही जहीर पहली नजर में उन्हें दिल दे बैठे थे कुछ मुलाकातों के बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को बेहद प्राइवेट रखा था लेकिन इनकी लव स्टोरी की खबर जमाने को तब लगी जब दोनों को पहली बार क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में एक साथ देखा गया था युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए थे.
जिसके बाद हर किसी को उनके अफेयर के बारे में पता चला था हालांकि अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक ले जाना दोनों के लिए ही काफी मुश्किल था जहां जहीर खान मुस्लिम परिवार से आते हैं तो वहीं सागरिका हिंदू राज घराने से ताल्लुक रखती हैं ऐसे में दोनों को अपनी शादी के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे दोनों को अपने-अपने परिवारों को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी खास तौर से जहीर खान को दरअसल सागरिका के परिवार को तो जहीर पहले ही पसंद आ गए थे जहीर का बेहद अच्छी मराठी बोलना सागरिका के परिवार को काफी पसंद आया था.
लेकिन जहीर खान के घर वाले एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने परिवार की बहू बनाने के लिए बिल्कुल राजी नहीं थे कहा जाता है कि जहीर की जिद को देखते हुए परिवार वालों ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वह पहले सागरिका की फिल्म देखेंगे फिर तय करेंगे कि क्या करना है जिसके बाद जहीर ने घर वालों को सागरिका की फिल्म चकदे इंडिया दिखाई और परिवार वालों की तरफ से उन्हें ग्रीन सिग्नल मिल गया सागरिका और जहीर ने साल 2017 में गोवा में सगाई की थी.
तो 23 नवंबर 2017 को दोनों ने सादगी से कोर्ट मैरिज कर ली थी जहीर की बीवी बनकर सागरिका ने फिल्मों से अपना कनेक्शन तोड़ दिया वो अब लाइम लाइट से दूर रहती है हालांकि सोशल मीडिया पर सागरिका बेहद एक्टिव है सागरिका और जहीर की शादी को 7 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक कपल ने फैंस को गुड न्यूज़ नहीं सुनाई है.