फेमस म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान की शादीशुदा जिंदगी में बीते दिनों से तूफान आया हुआ है बीते दिनों ही रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का ऐलान किया था जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था सायरा बानो और एआर रहमान के तलाक को लेकर जमाने भर में चर्चा हो रही थी तो वहीं सिंगर और कंपोजर उस वक्त विवादों में भी घिरे हुए थे जब सायरा और रहमान के तलाक अनाउंस करने के चंद घंटे बाद ही ए आर रहमान की गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति के साथ तलाक का ऐलान कर दिया.
जिसके बाद से म्यूजिक कंपोजर और मोहिनी डे के लिंकअप की खबरें खूब उड़ रही हैं हालांकि अब इन्हीं विवादों के बीच एआर रहमान के बेटे एआर अमीन ने अपने पिता के सपोर्ट में उतरकर खुलकर उनका सपोर्ट किया है पिता को सपोर्ट करते हुए अमीन ने उसकी वजह से भी मुझे दुख है कि झूठी अवाए फैल रही हैं हमें समझना चाहिए कि जब हम किसी के बारे में बात करते हैं तो सच और सम्मान सबसे ज्यादा जरूरी है.
प्लीज गलत जानकारी फैलाने से बचे जहां एक तरफ ए आर रहमान को इस मुश्किल और इमोशनल वक्त में बेटे और बेटियों का सपोर्ट मिला है तो वहीं मोहिनी डे ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखा है एआर रहमान के साथ अपने लिंकअप की खबरों से परेशान होकर मोहिनी डे ने भी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं करना चाहती उन्होंने लिखा मुझे इंटरव्यू के लिए बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं और मुझे पता है.
यह सब किस लिए हो रहा है मुझे नवाव को और बढ़ाने का कोई भी इरादा नहीं है मुझे मेरा वक्त इन सारी चीजों पर खर्च नहीं करना चाहिए प्लीज मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें बता दें सायरा बानो और एआर रहमान की वकील ने साफ-साफ शब्दों में यह साफ कर दिया है कि यह रहमान और सायरा बानो के तलाक का मोहिनी डे के तलाक से कोई भी लेना देना नहीं है.
कपल ने तलाक अपने निजी मामलों की वजह से लिया है आपको बता दें एर रहमान और सायरा की शादी 12 मार्च साल 1995 में हुई थी शादी के बाद दोनों तीन बच्चों खतीजा रहीमा और अमीन के पेरेंट्स बने रहमान और सायरा की बड़ी बेटी खतीजा का निकाह हो चुका है.