मैं आपके लिए कुछ कहना चाहती हूं हां जी आप जैसी अगर जज हैं आपने जिस तरीके से हम सभी को सपोर्ट किया है उसके वजह से आज हम लोग यहां पे [प्रशंसा] हैं दिस इज एक्चुअली लाइफ टाइम अचीवमेंट मेरे लिए लोगों की इज्जत और जो प्यार है ना वो सबको नहीं मिलता और वो मुझे मिला है थैंक यू दोस्तों सुपरस्टार सिंगर थ्री में शायद कुछ गड़बड़ होने वाली है क्योंकि कल के एपिसोड में अचानक से अरुणता ने नेहा ककर की काफी तारीफ की कि कैसे सभी इंडियन एडल की सक्सेस के पीछे नेहा ककर का बड़ा हाथ है।
और काफी सपोर्ट भी किया है नेहा ककर ने सभी कैप्टंस को और यह सब सुनकर नेहा ककर काफी इमोशनल हो गई और सभी साथ में उस मूमेंट को महसूस कर रहे थे और यह सब देख के लग रहा था कि शायद नेहा ककर शो छोड़ सकती है क्योंकि जब ऑडिशन चल रहे थे तब नेहा काकर ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर कुछ बातें बोली थी शायद उसी वजह से नेहा इस शो को अब छोड़ सकती हैं और इसी वजह से सभी लोग काफी इमोशनल हो रहे थे अब ऐसा अगर होगा शो में तो थोड़ा झटका तो लगेगा।
क्योंकि नेहा ककर को लोग भले ही कितना ट्रॉल कर ले लेकिन शो की टीआरपी लाने में नेहा कक्कर का बड़ा हाथ रहता है और नेहा कक्कर सभी कंटेस्टेंट के साथ एक दोस्त की तरह रहती हैं तो काफी अच्छा लगता है शो को देखने में तो नेहा का शो छोड़ के जाना शो पे काफी भारी पड़ सकता है।
तो अगर नेहा जाती भी है तो कौन है जो उनको रिप्लेस कर सकता है या कर सकती है कमेंट बताकर जरूर जाना और ऐसी इंटरेस्टिंग वीडियो और अपडेट के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहीए।
यह भी पढे:बुढ़ापे मे धमेन्द्र की ऐसी हरकत देख भड़की हेमा मालनी, कहा थोड़ी तो शर्म कर लेते…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।