आराध्या बच्चन को मीडिया के सामने कैसे नॉर्मल रखती है ऐश्वर्या यह उन्होंने खुद बताया रिसेंटली एक इंटरव्यू वायरल हुआ है ऐश्वर्या का जिसमें वह बिल्कुल सीरियस सिचुएशन को लेकर बात करते नजर आए आराध्या मीडिया का उनके पीछे पड़ना उनको फॉलो करना चाहे वह कार में कहीं जा रही हो कार के बाहर हो कार के अंदर हो कैमरे की निगाहें आराध्या पर टिकी रहना ऐश्वर्या उनकी फैमिली पर टकी रहना चाहे वो एप पर हो चाहे वह स्कूल जा रही हो किसी इवेंट फंक्शन में हो इतना आसान नहीं था।
आराध्या के लिए छोटी उम्र से कैमरा से डील करना लेकिन उन्हें इस कैमरा से जुड़े स्टाइल से कैमरा से जुड़ी लाइफ से जी हां पप रेजी के उनके फॉलो करने से कैसे डील करती आई है ऐश्वर्या राय बच्चन इस पर उन्होंने बताया कि अपनी बेटी के साथ वह कंटीन्यूअसली चैट करती थी बातें करती थी बचपन से ही उनकी निगाहें आरा को नॉर्मल करने में रहती थी चाहे कितने भी तमाशे बाहर होते रहे वह अपनी बेटी को बार-बार उसका उनका माइंड वश करते हुए माइंड डाइवर्ट करते हुए।
उन्हें अपने आप के साथ इवॉल्व रखती थी ताकि उन्हें पेपरा इजी का उन्हें फॉलो करना उनके ड्रेस उनके लुक्स उनके वॉक को देखकर फोटोस क्लिक करना वीडियो बनाना अनकंफर्ट बल फील ना कराए आराध्या को पेप्स के सामने नॉर्मल करने के लिए ऐश्वर्या ने उनके साथ ने हमेशा प्रिटेंड किया कि यह नॉर्मल है चाहे कोई कुछ भी करें मैं तुम्हारे साथ नॉर्मली बिहेव कर रही हूं ना ऐसे कहकर ऐश्वर्या ने बताया।
कि अपनी बेटी को पेप्स के सामने उन्हें नॉर्मल करने के लिए काफी ज्यादा ही खुद को प्रिटेंडिंग बनाना पड़ा क्योंकि पब्लिक फिगर वह है लेकिन उनकी बेटी नहीं लेकिन उनकी बेटी को पब्लिक फिगर के तौर पर ट्रीट किया जाए इससे वह काफी ज्यादा अनकंफर्ट बल हो जाती हैं जिससे उन्हें नॉर्मल करने में काफी टाइम लगा।
यह भी पढे:सुपर स्टार्स 3 सिंगर छोड़ने पर नेहा कक्कड़ हो गई काफी ज्यादा इमोशनल…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।