आप सबके बीच बात कर रहे हैं उस बारे में जब कभी रेखा से मुंह फेरने के लिए अमिताभ बच्चन को डाट पड़ी थी दिल की दास्ता सुनाते हुए रेखा ने खुद इस बारे में बताया था शादीशुदा व्यक्ति से प्यार महिलाओं के लिए खासी परेशानी का कारण रही है रेखा स्त से गुजरी है लेकिन ऐसा नहीं था कि अमिताभ से जया की शा के बाद ही रेखा को अमिताभ से प्यार हुआ उससे पहले भी जब भी रेखा अमिताभ से मिली उनकी दीवानी ही हो गई थी सोच समझकर प्यार करना चाहिए ज्यादातर लोग कहते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं प्यार में हम भूल जाते हैं उम्र और अगला कोई भी हो प्यार तो प्यार है प्यार कुछ नहीं दिखता।
ऐसे में आपको हमार इस रिपोर्ट में बता दे रेखा की दुखदाई है जो कहानी अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ते की जी हां यहां आपको जानकर हानी हैरानी होगी एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था अमिताभ के साथ अपने अफेयर पर बात करते हुए कि एक अवार्ड फंक्शन में उन्होंने कुछ पंक्तियां कही थी अमिताभ के साथ रिश्ते पर जी हां अमिताभ के लिए नहीं बल्कि जया के लिए भी थी लेकिन यहां आपको बता दें आपने मुंह फेर लिया मैंने आपकी तरफ देखा और आपने मुंह फेर लिया यह थी रेखा की लाइन क्यों सवाल था यह रेखा का आपको लगता है कि आप बहुत दुखी है लेकिन क्या आप यह नहीं देख सकते हैं।
मेरी स्थिति ज्यादा खराब है आपकी निगाहों में बहुत तकलीफ है लेकिन क्या आपको यह नहीं दिख सकते कि मेरे दिल के घाव ज्यादा गहरे हैं यह अवार्ड फंक्शन में रेखा का शब्द अमिताभ के लिए था एक बार फिर हम आप सब के बीच एकएक शब्द रिपीट करेंगे उन्होंने कहा था उन्होंने कहा कि मैंने आपकी तरफ देखा आपने मुंह फेर लिया क्यों आपको लगता है आप बहुत दुखी है लेकिन क्या आप यह नहीं देख सकते कि मेरी स्थिति ज्यादा खराब है आपकी निगाहों में बहुत तकलीफ है लेकिन क्या आपको यह नहीं दिख रहा कि मेरे दिल के गांव ज्यादा गहरे हैं।
ऐसे दर्द छलकाई थी रेखा अमिता बच्चन को लेकर बात करते हुए इन शब्दों से इस बात का साफ अंदाजा लग गया था कि उनके दिल में कितना दर्द है अमिताभ से बिछड़ने का दर्द है रेखा के तमाम यह बयान कहते हैं कई बार ऐसे कि अमिताब से दूर रहने की कसर अब भी उनके दिल में बरकरार है यही कारण है कि आज भी वह अपने घर बसीरा में अकेली रहती है।
यह भी पढे:बेटी आरध्या की इन आदतों से ऐश्वर्या ने उठाया पर्दा, किए गंभीर खुलासे-कहा केमेरे के सामने…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।