बच्चन परिवार में एक मात्र जया बच्चन ही हैं जो अपनी राय खुलकर रखती हैं और जितनी वो रूड है दिखाई देती है आप सबको कैमरे में या फिर मीरिया के सामने उतनी ही ज्यादा वोह कूल है नव्या सही कहती है कि उनकी नानी वाकई में कूलेस्ट है इस घर में जया बच्चन को नहीं है तराज अगर उनके घर में उनकी बच्चियां उनके पोते या फिर उनकी नातिन या फिर पोती यानी कि उनके घर में कोई भी युवा पीढ़ी के सदस्य अगर बिन शादी मां या पिता बनने को राजी होते हैं।
तो जया को इससे कोई तराज नहीं व्ट द हेल नव्या शो में नद्या के सामने जया ने अपनी राय खुलकर रखती है और अपना मत उनके पक्ष में रखा है जो कि अपनी मर्जी से अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी करें या फिर बिन शद मा या पिता बनने के लिए राजी हो बच्चा अडॉप्ट करने के लिए भी राजी हो विदाउट मैरिज अगर पेरेंट्स बनने को तैयार हो।
तो जया को उनका सपोर्ट मिलेगा फिर चाहे वह नव्या हो अगस्त हो या फिर ऐश्वर्या अभिषेक की लाडली जया अमिताभ की आंखों का तारा बच्चन परिवार की तीसरे पीढ़ी की शान बान और जान आराध्या हो जी हां जया बच्चन को अपनी पोती नातिन को पूरा स सपोर्ट करते हुए देखा गया।
उनकी शादी में वो हमेशा उनके साथ खड़ी होंगी उनकी लाइफ के हर उस डिसीजन में जो उनकी बच्चियां अपने लिए लेंगी अपनी खुशी के लिए लेंगी और किसी और के आगे डिपेंडेंट नहीं होंगी।
यह भी पढे:बुढ़ापे मे धमेन्द्र की ऐसी हरकत देख भड़की हेमा मालनी, कहा थोड़ी तो शर्म कर लेते…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।