भाई के निधन के 2 घंटे तक एक्ट्रेस को नहीं पता चला सेट के प्रतिबंध के कारण…

फिल्म इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं है यहां पर घंटों सेट पर मेकअप और कॉस्ट्यूम में बिताना पड़ता है और कई जगह तो ऐसे भी रिस्ट्रिक्शंस हैं जब आप सेट पर अपने फस नहीं ले जा सकते हैं नो फोन पॉलिसी और अब इसी एक पॉलिसी के कारण एक एक्ट्रेस अपने भाई के अंतिम समय में उसके साथ नहीं रह पाई भाई की डेथ के दो घंटे बाद इस एक्ट्रेस को पता चला कि उसके भाई की डेथ हो गई है.

यह एक्ट्रेस है नौशीन अली सरदार जो इन दिनों वसुधा में नजर आ रही है नौशीन के साथ वसुधा में काम करने वाले एक एक्टर ने बताया कि 16 सितंबर को नौशीन के भाई की डेथ हो गई थी नौशीन के घर वाले उन्हें कॉल पे कॉल कर रहे थे बट हमारे सेट पर फोस अलाउड नहीं है ऐसे में नौशीन सेट पर थी अपना काम कर रही थी.

और उनके पास उनका फोन नहीं था उन्होंने अपना फोन दो घंटे बाद देखा और तब उन्हें पता चला कि उनके भाई की डेथ हो गई नौशीन टूट गई थी और वो तुरंत अपने घर चली गई वो अपने भाई के बेहद करीब थी नौशीन को अब उनकी मदर और उनकी बहन संभाल रही है लेकिन हां यह जो पॉलिसी है सेट पर फोन नहीं ले जाने की इस पॉलिसी की वजह से ही नौशीन अपने भाई के एंड टाइम पर अपने परिवार के साथ नहीं रह पाई.

और अपने भाई के पास नहीं रह पाई इस बात का उन्हें काफी रिग्रेट है आपको बता दें कि अक्सर प्रोड्यूसर्स डायरेक्टर सेट पर एक्टर्स को फोन नहीं लेकर आने देते हैं क्योंकि पिक्चर्स के जरिए या वीडियोस के जरिए कई चीज सोशल मीडिया पर लीक हो जाती है बस इसी पॉलिसी के कारण एक्टर्स के और क्रू मेंबर्स के फ्स लॉक करवा दिए जाते हैं लेकिन कई बार फिर ऐसे हादसे भी हो जाते हैं.

Leave a Comment