बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अपने पति से अलग हो चुकी है उर्मिला मातोंडकर ने बैंड्रिज में डिवोर्स की अर्जी दी है बताया जा रहा है कि यह डिवोर्स म्यूचुअल नहीं है उर्मिला मातोंडकर और उनके पति को कुछ वक्त तक सोच विचार करने के लिए कहा गया था कि दोनों फिर से अपने रिश्ते को सुधार दे लेकिन यह नहीं हो पाया और फाइनली उर्मिला ने डिवोर्स की अर्जी दी है.
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में अपने से 10 साल छोटे बिजनेसमैन मॉडल मोहसेन अख्तर मीर के साथ शादी की थी उस वक्त उर्वे मातोंडकर की उम्र 42 इयर्स थी उन्होंने अच्छा खासा टाइम सिंगल निकाला था और वह सेटल हुई थी लेकिन यह शादी 8 साल ही चल पाई और दोनों अलग हो गए जहां उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड फिल्मों की हीरोइन है एक टाइम पर वह पॉलिटिशियन भी थी.
वहीं बात करें मोहसिन की तो वह कश्मीरी है मनीष मलोतरा के साथ काम करते थे तब उर्मिला मातोंडकर से उनकी मुलाकात हुई एक डेढ़ साल दोनों ने डेट किया और फाइनली शादी की थी यह शादी सभी के लिए सरप्राइज थी क्योंकि किसी को नहीं पता था.
उर्मिला मातोंडकर किसी के साथ रिलेशनशिप में है ना सिर्फ मोहसिन और उर्मिला में बड़ा एज गैप था बल्कि यह इंटरफेथ मैरिज थी और इस शादी की काफी चर्चा रही थी लेकिन अब उर्मिला मोसन से अलग हो गई है एग्जैक्ट रीजन क्या है यह अभी तक क्लियर नहीं हुआ है.