हाल ही में रेयल पेरिस फैशन वीक हुआ ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट दोनों ही इस फैशन वीक में शामिल हुई और दोनों की शानदार तस्वीरें सामने आई ऐश्वर्या राय तो लॉरियल से शुरुआत से जुड़ी है और वह हमेशा इस फैशन वीक की हाईलाइट रहती है इनफैक्ट खुद लॉरियल ऐश्वर्या राय को अपने पूरे इवेंट में बहुत अच्छी पोजिशनिंग देता है.
लॉरियल का सोशल मीडिया पेज ऐश्वर्या राय के पिक्चर्स से ही भरा हुआ है वहीं आलिया भट्ट भी इस म को खूब भुना रही है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस इवेंट की कुछ शानदार यादगार तस्वीरें शेयर की है आलिया की इन तस्वीरों पर कमेंट किया नाव या नवेली ने नाव नवेली ने आलिया भट्ट के लिए स्टार दिया.
लेकिन इस बात के लिए वो ट्रोल हो गई लोग नाव नवेली की इस बात पर भड़क रहे हैं कि आलिया पर तो वह कमेंट कर रही है लेकिन अपनी मामी ऐश्वर्या को वह इग्नोर कर रही है एक यूजर ने कहा थोड़ा अपनी मामी को भी स्पॉट कर ले बहन वहीं एक और ने कहा कि बहुत हो गया चाची को सपोर्ट अब अपनी मामी को भी सपोर्ट कर ले ना विया नवेली की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है.
और एक बार फिर से लोग यही कह रहे हैं कि हद हो गई है बच्चन फैमिली में ऐश्वर्या को कॉर्नर करने की इतने बड़े इवेंट में ऐश्वर्या राय गई बच्चन परिवार से किसी ने ना ऐश्वर्या की तस्वीर शेयर की ना ही ऐश्वर्या को लेकर एक कमेंट किया और अब नाव्याने आलिया की तस्वीर पर कमेंट किया लेकिन उसमें ऐश्वर्या का जिक्र तक नहीं किया लोगों को गुस्सा तो आना ही था.