मनोज कुमार जी इस दुनिया में नहीं रहे पूरी इंडस्ट्री ने नम आंखों के साथ लेजेंड्री मनोज कुमार जी को अंतिम विदाई दी उनके जितने भी फ्रेंड्स जितने भी कलीग्स थे उन्होंने मनोज कुमार जी के साथ जुड़ी अच्छी यादों के बारे में बात की लेकिन मनोज कुमार जी की एक को एक्ट्रेस ने उनको लेकर जो कहा है वो होश उड़ा देने वाला है.
इस एक्ट्रेस ने मनोज कुमार जी की डेथ के बाद मनोज कुमार जी के साथ उनके हुए झगड़े के बारे में बात की है यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि मौसमी चैटर्जी है मौशमी चैटर्जी ने बताया कि कैसे मनोज कुमार जी ने रोटी कपड़ा और मकान फिल्म के दौरान उन्हें ट्रिक किया और पॉलिटिक्स के तहत उनसे गाना छीन लिया यह गाना था हाय हाय यह मजबूरी यह मौसम और यह दूरी.
जी हां मौशमी चैटर्जी जो वेटिन एक्ट्रेस है उन्होंने दावा किया है कि इनिशियली इस गाने में वह होने वाली थी लेकिन वह उस वक्त 5 महीना प्रेग्नेंट थी प्रेगनेंसी के बावजूद वो फिल्म के लिए काम कर रही थी और सारे इंपॉर्टेंट सॉन्ग्स उन्होंने निपटाए थे इनफैक्ट महंगाई मार जाएगी यह गाना भी मौशमी चैटर्जी ने 5 मंथ्स प्रेगनेंसी में ही शूट किया था.
लेकिन मौशमी का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर हाय-हाय यह मजबूरी वाले गाने से हटाया गया और जीनत अमान को लिया गया जबकि मौशमी का कहना है कि मेरा कैरेक्टर एक गांव की लड़की वाला था तो यह गाना मुझ पर सूट होता यह फोक टाइप का गाना था लेकिन उसमें मनोज जी ने मुझे ट्रिक करके जीनत अमान को कास्ट किया मौशमी चैटर्जी ने कहा कि मेरा उनके साथ एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा अब क्योंकि वह इस दुनिया में नहीं रहे हैं तो इसका मतलब यह तो नहीं है कि मैं सिर्फ उनके बारे में अच्छी बातें ही करूं सच तो सच है.