हिना खान ने अभी-अभी बीमारी को ठीक किया है और अब इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक और फीमेल है जिन्हें वही बीमारी हुई है इन्हें यह पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार हुआ है 2018 में यह ऑलरेडी इस बीमारी को हारा चुकी थी और जीत हासिल कर चुकी थी।
लेकिन हाल ही में हुई स्क्रीनिंग में इन्हें पता चला कि इनके शरीर में बीमारीवापस आ गया है यह और कोई नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप है ताहिरा कश्यप ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह बात शेयर की है और उन्होंने बताया है कि मैं बीमारी को ठीक करने के बाद भी रेगुलर स्क्रीनिंग्स करवाती रहती थी और इस बार जब मैंने स्क्रीनिंग कराई तो मुझे पता चला कि वह वापस आ गया है।
मैं पॉजिटिव तरीके से इससे लड़ने के लिए तैयार हूं ताहिरा कश्यप ने कहा कि आज वर्ल्ड हेल्थ केयर डे भी है और आज ही मुझे यह डिटेक्ट हुआ है और मैं अब अपनी हेल्थ का टेक केयर करूंगी कुछ इस तरह से ताहिरा ने पॉजिटिवली इस सिचुएशन को लिया है और दृढ़ निश्चय से वह इस बीमारी से लड़ने के लिए एक बार फिर से तैयार हो रही है।
आपको बता दें कि कैंसर का इलाज बहुत ज्यादा जटिल है शरीर बहुत मुसीबतों से गुजरता है और बीमारी को ठीक करके वापस ठीक होना एक नए जन्म से कम नहीं है और अब ताहिरा को दूसरी बार यह सब करना पड़ रहाm