करीना कपूर की वजह से फसी मलाइका अरोड़ा को होना पड़ा कोर्ट में हाज़िर।

अपनी फ्रेंड करीना कपूर के पति सैफ अली खान की वजह से बुरी फंसी मलाइका अरोड़ा सैफ की एक हरकत की वजह से मलाइका अरोड़ा के खिलाफ कोर्ट ने वारंट निकाल दिया है यह मामला 2012 का है जब मलाइका करीना और सैफ के साथ मुंबई के ताजमहल होटल गई वहां पर यह लोग डिनर कर रहे थे सैफ अली खान बहुत ज्यादा तेज बात कर रहे थे तो उनके पास में जो टेबल पर बैठे थे लोग उनमें से एक शख्स ने सैफ अली खान को धीरे बात करने के लिए कहा इसी बीच सैफ अली खान और उस शख्स के बीच इतना बड़ा आर्गुमेंट हो गया कि सैफ ने उस शख्स को पंच कर दिया मुंह पर और सामने वाले बंदे की नाक की हड्डी टूट गई तब से उस बंदे ने सैफ अली खान पर केस किया हुआ है.

यह केस कोर्ट में चल रहा है और इस केस की गवाह बनी है मलाइका अरोड़ा क्योंकि जिस वक्त यह इंसिडेंट हुआ तब मलाइका अरोड़ा भी वहां पर मौजूद थी ऑब्वियसली मलाइका अरोड़ा ने सैफ की तरफ से ही गवाही दी है क्योंकि कोर्ट में इस केस की हियरिंग चल रही है तो मलाइका अरोड़ा को अपनी गवाही देने के लिए कोर्ट से समंस भेजे गए लेकिन मलाइका ने बार-बार कोर्ट के इन ऑर्डर्स को इग्नोर किया और वो कोर्ट नहीं पहुंची अब इसी बीच कल कोर्ट ने मलाइका अरोड़ा को एक बार फिर से पेश होने का आर्डर दिया है और इसके अलावा उनके खिलाफ वारंट जारी किया है.

अगर मलाइका पेश नहीं हुई कोर्ट में तो फिर वो अरेस्ट हो सकती है हालांकि यह जो वारंट है यह बेलेबल वारंट है 29 अप्रैल अगली डेट तय की हुई है जब मलाइका को पेश होना है इस केस की गवाही देनी है जिस शख्स को सैफ अली खान ने पीटा था उसका नाम है इकबाल मीर शर्मा इकबाल मीर शर्मा ने ही सैफ अली खान पर केस किया था उन्हें मारपीट करने का और उन्होंने कहा कि सैफ ने उन्हें और उनके फादर इन लॉ को बुरी तरह पीटा आपको बता दें कि इस इंसिडेंट वाले दिन ही सैफ अली खान को इनिशियली अरेस्ट किया गया था लेकिन बाद में सैफ अली खान को बेल दे दी गई.

Leave a Comment