फिल्म इंडस्ट्री कभी भी आपको एक स्ट्रगलर बना सकती है चाहे आप एक टाइम पर एक्टैब्लिश्ड एक्टर ही क्यों ना होंगे वेल मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि यही खुलासा किया है टीवी इंडस्ट्री के एक पॉपुलर फेस ने जिन्होंने एक टाइम पर हाईएस्ट टीआरपी वाले शो में काम किया लेकिन आज उसी एक्टर ने कहा है कि पिछले 6 सालों से उनके पास काम नहीं है यह एक्टर और कोई नहीं बल्कि करण पटेल है.
करण पटेल एक टाइम पर टीवी का जाना माना चेहरा थे.उनका यह है मोहब्बत शो भी काफी पसंद किया गया था लेकिन करण पटेल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है कि पिछले 6 सालों से उन्हें एक टीवी शो तक ऑफर नहीं हुआ है इसके पीछे रीजन यह है कि इन दिनों हर रोज लाखों में लोग आते हैं मुंबई में हीरो बनने के लिए और टीवी इंडस्ट्री में डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के पास नए चेहरों को लेकर बहुत ज्यादा ऑप्शंस होते हैं यही कारण है कि वो अपने शोज़ में इस्टैब्लिश एक्टर्स को लेने की बजाय नए चेहरे को ट्राई करते हैं क्योंकि वो नए एक्टर्स सस्ते में काम कर लेते हैं आज मैं किसी शो के लिए जितना चार्ज करूंगा एक नया स्ट्रगलर एक्टर मेरी फीस के 10% के अमाउंट में काम कर लेगा इसीलिए नए चेहरों को ज्यादा चांस दिया जाता है .
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि टीवी में भी लोग अब सीरियल बनाने के बजाय वेब सीरीज बनाते हैं और जितने पैसे में एक टीवी शो बनता है उतने में वो एक वेब सीरीज बना लेते हैं और यह भी एक कारण है कि अब सिनेमा का पैटर्न चेंज हो गया है करण पटेल से जब पूछा गया कि वह ओटीटी ट्राई क्यों नहीं करते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि ओटीटी पर भी इनिशियली ठीक था सब कुछ लेकिन कुछ लोगों ने इस प्लेटफार्म को सिर्फ और सिर्फ स्लीज़ प्लेटफार्म बना दिया है.
अपनी सीरीज में जबरदस्ती के और लव सींस डालते हैं कोई ऐसी वेब सीरीज नहीं जिसमें इस तरह के सींस ना हो और तो और लोग अब जानबूझकर चाहे कहानी की रिक्वायरमेंट नहीं भी हो फिर भी इस तरह के सीनंस डाल देते हैं.
ओटीटी प्लेटफार्म को तो इन्होंने सॉफ्ट पोंड कंटेंट से भर दिया है उन्होंने कहा कि सिनेमा में इन दिनों कोई भी एक्सपेरिमेंट्स करना ही नहीं चाहता है यशराज फिल्म्स जो रोमांटिक फिल्में बनाता था वो भी अब स्पाई थ्रिलर में जा रहा है कबीर सिंह फिल्म आई उसके बाद वुमेन अब्यूज वाली फिल्में बनाने का ट्रेंड शुरू हो गया एनिमल फिल्म में भी तो वही सब था यह बॉलीवुड वाले कोई भी चांस लेना ही नहीं चाहते हैं हां साउथ इंडस्ट्री कुछ नया करेगी तो फिर यह उसे फॉलो कर लेंगे लेकिन अपनी तरफ से यह कोई नया एक्सपेरिमेंट या रिस्क नहीं लेना चाह रहे.