कुछ समय पहले गोविंदा और सुनीता के सेपरेशन की खबरें आई थी गोविंदा के मैनेजर ने यह बात भी कंफर्म की थी कि सुनीता की तरफ से गोविंदा को एक लीगल नोटिस भेजा गया था हालांकि उस नोटिस का जवाब क्या है क्या नहीं इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स उन्होंने शेयर नहीं की अब गोविंदा की वाइफ सुनीता ने अपने और गोविंदा के बारे में फैली तलाक की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि लोग ऐसे ही अफवाहएं फैलाते हैं और यह लोग हैं जो भौकते हैं कुत्ते की तरह इन्हें भौकने दो इन्हें इग्नोर करो.
जब कोई पॉजिटिव बात करता है हमारे बारे में तो वह बात मुझ तक पहुंचती है और जब कोई नेगेटिव बात करता है तो मैं यही सोचती हूं कि यह लोग भौंकने वालों में से हैं सुनीता ने कहा कि मेरे और गोविंदा के रिलेशनशिप और मैरिज स्टेटस को लेकर जब तक मैं या गोविंदा कुछ नहीं बोले तब तक पब्लिक को या किसी को भी कुछ सोचना नहीं चाहिए .
आपको बता दें कि यह अफवाहएं तब से शुरू हुई जब सुनीता ने एक इंटरव्यू दिया था और उसमें उन्होंने कहा था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं और तब सुनीता ने मर्दों की चीटिंग रिलेशनशिप में इनसिक्योरिटी मर्दों पर विश्वास नहीं करना इस तरह की चीजों के बारे में बात की थी तो लोगों को लगा कि सुनीता हिंट दे रही है कि उनके और गोविंदा में भी कोई तो प्रॉब्लम है और उसके बाद कई ऐसे ओकेशंस आए जहां पर सुनीता गोविंदा के बिना नजर आई अपने बच्चों के साथ नजर आई गोविंदा वहां पर मौजूद नहीं थे इसीलिए इस तरह की बातें बाहर आई कि गोविंदा और सुनीता का कहीं तलाक तो नहीं हो रहा और साथ ही जो मैनेजर ने लीगल नोटिस की बात कंफर्म की थी उसमें भी इन बातों को बहुत ज्यादा हवा मिली।