ऑन स्क्रीन जब दो बड़े एक्टर्स के बीच झगड़ा होता है तो सीटियां और तालियां बजती है एक्शन सीनंस देखकर लेकिन इसी तरह की फाइट दो बड़े एक्टर्स के बीच ऑफ स्क्रीन और रियल लाइफ में हो जाए तो फिर मीडिया में आता है पेपर्स में आता है और बदनामी होती है और ऐसी एक फाइट हुई थी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्म मेकर राज कपूर साहब और फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अलग एक्टर राजकुमार यानी कि जाने वाले राजकुमार के बीच।
बताते हैं कि कब बॉलीवुड के विलेन की शादी हो रही थी क्यों इस शादी में बवाल खड़ा कर दिया राज कपूर और राजकुमार ने मिलकर और कैसे इस बवाल को शांत किया [संगीत] गया यह बात है ईयर 1969 की प्रेम चोपड़ा साहब शादी करने जा रहे थे उनकी शादी हो रही थी उमा चोपड़ा राज कपूर साहब की साली थी तो राज कपूर अपने पूरे परिवार के साथ इस शादी में मौजूद थे।
इसी शादी में राजकुमार साहब भी आए क्योंकि प्रेम चोपड़ा के उनसे अच्छे रिश्ते थे इस शादी के दौरान कहते हैं कि जब शादी की रस्में निभाई जा रही थी तो इधर के में राजकुमार और राज कपूर के बीच बहस हो गई बहस होने का रीजन था कि राज कपूर साहब जो के काफी शौकीन थे उन्होंने उस दिन बहुत ज्यादा पी ली थी और में उन्होंने राजकुमार साहब को कह दिया कि तू तो एक है।
आपको बता दें कि राजकुमार पहले पुलिस इंस्पेक्टर थे फिल्मों में आने से पहले जब वो पुलिस में थे तो उनके ऊपर मर्डर का आरोप भी लगा था और इसके बाद ही उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री जॉइ कर दी थी तो यह बात फिल्म इंडस्ट्री में काफी फैल चुकी थी और इसीलिए राज कपूर साहब ने में राजकुमार को यह बात कह दी थी राज कपूर भी में थे इसलिए यह बात कही सादे में होते तो शायद यह बात नहीं कहते राज कपूर ने यह बात तो कह दी लेकिन जाने वाले राजकुमार का एटीट्यूड तो सब जानते हैं वो किसी को बखशते नहीं थे।
वो नॉर्मल बातचीत में भी डायलॉग चिपका ही जाते थे तो जब किसी ने उनकी ईगो को ठेस पहुंचा दी तो डेफिनेटली वह जवाब तो देने ही वाले थे राजकुमार ने भी वहीं का वहीं जवाब दे डाला कि बेशक मैं एक हूं लेकिन मैं कभी तुम्हारे पास काम मांगने नहीं आया बल्कि वह तुम ही थे जो मेरे पास आए काम देने के लिए कहते हैं कि राजकुमार के इस डायलॉग ने राज कपूर साहब की बोलती बंद कर दी क्योंकि यह बात सच भी थी कि राज कपूर कई फिल्मों के लिए राजकुमार को अप्रोच करते रहते थे ।
लेकिन राजकुमार हर बार उनकी फिल्मों को ना कर देते थे और यह टीस राज कपूर के दिलो दिमाग में हमेशा से थी बस उन्हें यह मौका मिला था कि उन्होंने जब शराब पी और सामने उन्हें राजकुमार दिखे राजकुमार से बदला लेने के लिए उन्हें ऐसी ठेस पहुंचाई जिससे वहां शादी का माहौल खराब हो गया था कहते हैं कि उस दिन दोनों में इतना आर्गुममेंट हो गया कि दोनों एक दूसरे के कॉलर्स तक पकड़ने आ गए थे वो तो शादी में मौजूद जो गेस्ट थे उन्होंने इन दोनों को रोका एक दूसरे से दूर किया और माहौल को शांत करने की कोशिश की बेशक वो शादी प्रेम चोपड़ा साहब की थी लेकिन उस शादी में चर्चा इस झगड़े की ज्यादा होती।