अभी कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ जब मेलबर्न में अपना शो करने गई तो वहां पर फैंस काफी निराश हुए क्योंकि नेहा कक्कड़ लेट पहुंची और सिर्फ 45 मिनट्स परफॉर्म करके चली गई लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे थे और उन्होंने कहा कि जितना पैसा हमने इस कॉन्सर्ट के लिए दिया था उसकी वसूली नहीं हुई और अब यही कुछ हुआ है।

ऋतिक रोशन के शो में ऋतिक रोशन हाल ही में यूएस के डेलास पहुंचे थे रंगोत्सव करके एक इवेंट था वहां पर ऋतिक रोशन ने अपने फैंस से मीट एंड ग्रीट के तहत मुलाकात की लेकिन ऋतिक रोशन के फैंस काफी डिसपॉइंट हुए इन फैंस का कहना है कि इन्होंने ऋतिक रोशन के नाम के इस इवेंट के लिए कम से कम डेढ़-डेढ़ लाख की टिकट खरीदी उसके बावजूद इन्हें 2 घंटे लाइन में इंतजार करना पड़ा इतनी ठंड में और और तो और मीट एंड ग्रीट नाम से इस इवेंट को बेचा गया लेकिन ₹1.5 लाख की टिकट देने के बावजूद यह लोग रतिक रोशन से मिल नहीं पाए एक फोटो तक नहीं क्लिक करवा पाए तो इन्होंने ₹1.5 लाख किस चीज के दिए सोशल मीडिया पर अब फैंस अपनी नाराजगी जता रहे हैं और कह रहे हैं कि इसमें रतिक रोशन की गलती नहीं है वो वहां पर मौजूद थे लेकिन ऑर्गेनाइज़र्स ने जिस इवेंट को ऑर्गेनाइज किया था वो बहुत गंदे तरीके से और मिसमैनेज था।

इनफैक्ट एक ग्रुप का तो कहना है कि उन्हें तो ऑर्गेनाइज़र्स बस इधर से उधर भेजते रहे 2 घंटे तक वो स्टेज के बैकग्राउंड में ही खड़े रहे और पूरा इवेंट देख ही नहीं पाए पैसे देने के बावजूद वो शो का हिस्सा ही नहीं बन पाए कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बच्चों तक को ठंड में 2-द घंटे खड़ा रखा गया बच्चों का भी लिहाज नहीं रखा गया ऋतिक रोशन स्टेज पर 30 मिनट के लिए थे।

लेकिन इस दौरान सभी लोग उनसे नहीं मिल पाए इस बात की फैंस को काफी नाराजगी है और और कह सकते हैं कि ऋतिक रोशन गलत ना होते हुए भी नफरत का शिकार हो गए क्योंकि जिस इवेंट का वह हिस्सा थे उस इवेंट में फैंस को ठीक से ट्रीट नहीं किया गया वहां पर धक्का भी दिया गया उन्हें बाहर भी निकाला।