12 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे एक्टर हिमांश कोहली शुभ विवाह की तस्वीरों में पहली बार दिखाई बीवी की झलक सिंपलीसिटी और सादगी से सबका ध्यान खींचने वाली नई नवेली दुल्हन विनी कालरा के लुक्स को फैंस ने किया शुभ विवाह की पूरम से कंपेयर खूब पढ़ी लिखी है हिमांश कोहली की बीवी खूबसूरती के मामले में दे रही हैं कई हीरोइनों को मात ब्यूटी विथ ब्रेन के गजब कॉमिनेशन वाली विनी कौन है.
क्या करती हैं यह जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है तो चलिए आपको बताते हैं विली की लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स करोड़पति एक्टर हिमांश कोहली मंदिर में शादी कर अपनी न्यू लाइफ की शुरुआत कर चुकी हैं लेकिन सादगी से शादी करने की असली वजह का खुलासा भी खुद हिमांश कोहली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है वहीं हिमांश की बीवी खूबसूरत होने के साथ-साथ आठ सालों से अमेरिका में बतौर साइंटिस्ट काम भी कर रही हैं अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में हिमांश ने शादी पर बात करते हुए बताया मैं विनी से फरवरी 2024 में मिला तब वो अपने पेरेंट्स के साथ यूएस से इंडिया आई थी.
पिछले ठ सालों से वो वहां बतौर साइंटिस्ट काम कर रही हैं हम दोनों के परिवार का कल्चर काफी अलग है तो उन्हें कुछ चीजें डिस्कस करनी थी मैं और विनी हम दोनों ही अपनी शादी को इंटीमेट रखना चाहते थे हम दोनों ही राधाकृष्ण के भक्त हैं तो हमने तय किया कि हम शादी दिल्ली के स्कन मंदिर में ही करेंगे कपल की वेडिंग पिक्चर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं कमेंट कर रहे हैं तो वहीं विनी के वेडिंग लुक की तुलना फिल्म विवाह में अमृता अरोड़ा के लुक से भी की जा रही है शादी के दौरान एक्टर हिमांश कोहली ने रेड कलर की शेरवानी पहनी थी.
वहीं उनकी पत्नी मैचिंग रेड लहंगे में नजर आई थी दोनों एक दूसरे के साथ खूब जच रहे हैं और अपनी शादी के बाद क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो वहीं फिलहाल यह भी खबरें सामने आ रही हैं कि सिंपल शादी के बाद अब कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करेंगे लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इंटीमेट वेडिंग के बाद अब इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कौन-कौन से सितारे इनवाइटेड होंगे फिलहाल रिसेप्शन पार्टी की कोई ऑफिशियल डेट रिवील नहीं हुई है बरहाल नेहा ककर से ब्रेकअप के 6 साल बाद हिमांश ने अपनी लेडी लव विनी से शादी की है.