अस्पताल से आया खुद गोविंदा का बयान, अपनी आवाज़ में सबको बताई अपनी हालत..

नमस्कार प्रणाम मैं हूं गोविंदा आप सब लोगों के आशीर्वाद और मां बाप का आशीर्वाद और गुरु की कृपा के वजह से लगी थी पर वो निकाल दी गई है मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का आदरणीय डॉक्टर गरवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थना जो है आप लोग का धन्यवाद बड़ पैर में लगने के बाद गोविंदा की तबीयत कैसी है.

अपनी हेल्थ के बारे में खुद गोविंदा ने अपडेट की है और के इंसीडेंट के बाद अब गोविंदा का पहला स्टेटमेंट आया है गोविंदा का एक ऑडियो स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं आप सभी के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं गलती से चल गई थी जो अब निकाल दी गई है.

इसके साथ ही गोविंदा ने डॉक्टर्स को थैंक्स किया है और कहा है कि मैं ठीक हूं गोविंदा की आवाज में उनका दर्द दिख रहा है व अभी भी दर्द में है आपको बता दें कि आज सुबह पौ बजे गोविंदा अपनी लाइसेंस पिस्टल को क्लीन कर रहे थे.

उस वक्त उनकी पिस्टल उनके हाथ से गिर गई और उनके पैर में लगी जिसके बाद गोविंदा को क्रेटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया और तुरंत उनके पैर से निकाली गई अब गोविंदा खतरे से बाहर है हालांकि हॉस्पिटल में कुछ समय उन्हें बिताना पड़ेगा रिकवरी के लिए.

Leave a Comment