अंखियों से मारने वाले गोविंदा को लगी पूजा पाठ में खूब ध्यान लगाती है हीरो नंबर वन की बीवी लाख कोशिशों के बावजूद बेटी टीना का नहीं बना करियर तो बेटा यशवर्धन भी कर रहा है बॉलीवुड में स्ट्रगल बॉलीवुड एक्टर और राजनेता गोविंदा को दो दिन पहले अपने घर में खुद की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर के मिसफायर होने के चलते पैर में लग गई थी जिसके लिए का ऑपरेशन तक करना पड़ा वहीं अब गोविंदा ठीक है.
और उनकी वाइफ सुनीता अहुजा के मुताबिक शाम को या तो कल डिस्चार्ज कर देंगे बत है तो वह सुनीता ही है जो पति के पैर में लगने के बाद उनके लिए लगातार पूजा पाठ कर रही हैं आज जब वह गोविंदा से मिलने क्रिटी केयर हॉस्पिटल पहुंची तो यहां भी वह यही कहती दिखेगी देख पूजा पाठ करके आई हूं मैं उनके लिए भी करके आई पूजा पाठ अभी आज तो नहीं होगा शायद कल कल डिस्चार्ज कर देंगे वैसे य आपको बता दें कि सुनीता का धार्मिक विश्वास बेहद गहरा है पति के लगने के एक दिन पहले वह राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने पहुंची हुई थी.
वहीं सुपरस्टार की बीवी होने के बावजूद सुनीता ने कभी बॉलीवुड जगत का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोचा पंजाबी फैमिली से आने वाली सुनीता शादी के बाद हाउसवाइफ बन गई बावजूद इसके उनकी नेटवर्थ 25 मिलियन यानी कि पूरे 250 करोड़ है गोविंदा की वाइफ ने भले ही सिनेमा में एंट्री ना ली हो लेकिन चीची की बेटी टीना और नर्मदा अहुजा जरूर सिल्वर स्क्रीन का हिस्सा बनी जी हां हीरो नंबर वन की बेटी तीना अहुजा भी पेशे से एक एक्ट्रेस हैं हां वह बात अलग है कि आज भी उनकी पहचान गोविंदा की बेटी के तौर पर ही ज्यादा होती है 16 जुलाई 1989 को टीना का जन्म हुआ था.
टीना अभी 35 साल की है तीना ने 2015 में फिल्म सेकंड हैंड हस्बैंड से अपने करियर की शुरुआत की थी हालांकि इस फिल्म को खास रिस्पांस नहीं मिला था इसके अलावा टीना ने कई म्यूजिक वीडियोस और शॉर्ट फिल्म ड्राइविंग मी क्रेज में भी काम किया लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिल पाई टीना अब भी एक हिट फिल्म की तलाश में है और ऐसा नहीं है कि उन्हें काम नहीं मिल रहा रिपोर्ट्स की माने तो वह 30 से भी ज्यादा फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं.
अब टीना को मन मुताबिक फिल्मी करियर तो भले ही चाहे ना मिला हो लेकिन तीना पढ़ाई के मामले में काफी होशियार रही हैं तीना के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है जमुना बाई नर्सी इंटरनेशनल स्कूल से उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई इसके बाद इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर से फैशन डिजाइनिंग में उन्होंने डिग्री हासिल की टीना ने फिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ लंदन से एक्टिंग का कोर्स भी किया हुआ है वैसे ना सिर्फ टीना बल्कि उनके भाई और गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा भी फिल्मी दुनिया में आने की कोशिशों में लगे हुए हैं.
यशवर्धन ने लंडन से एक्टिंग और फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है यश फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर फिल्म मेकिंग की बारीकियां भी सीख चुके हैं गोविंदा के बेटे ने किक टू डिशुम और तड़प जैसी फिल्मों में साज को असिस्ट किया है गोविंदा के बेटे पापा की तरह डांस में भी एक नंबर है हां व बात अलग है कि हीरो नंबर वन की बेटे होने के बावजूद वह इस लाइन में स्ट्रगल ही कर रहे हैं.