आमिर की एक्स बीवी पर टूटा दुखों का पहाड़ रीना दत्ता का दिन रात एक्टर रख रहे हैं ख्याल गम बांटने आई एक सौतन और होने वाली बहुरानी तो ऐसी है आमिर के परिवार की कहानी बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के घर में इस समय मातम का माहौल है बीते दिन ही रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया रीना के पिता की मौत किन कारणों की वजह से हुई यह तो अभी पता नहीं च पाया है.
लेकिन रीना की इस मुश्किल घड़ी में उनका पल-पल साथ दे रहे हैं एक्स हस्बैंड आमिर जी हां कल सुबह इस दुखद खबर के मिलते ही जहां आमिर अपनी एक्स बीवी के घर पहुंच गए थे तो रात से लेकर आज सुबह तक आमिर दो बार रीना के घर पहुंच उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए नजर आए हैं तो सिर्फ आमिर ही नहीं बल्कि उनके दोनों बच्चे जुनैद और आयरा भी अपनी मां का गम बांट रहे हैं 1860 करोड़ की नेटवर्थ वाले पिता के बच्चे होने के बावजूद जुनैद और आयरा ऑटो में बैठ अपनी मां के घर पहुंचे थे.
तो इस मुश्किल घड़ी में रीना को अपनी होने वाली बहुरानी और जुनैद की गर्लफ्रेंड का साथ भी मिला है जी हां गुरुवार सुबह जुनैद जब अपनी मां के घर पहुंचे थे तो उनके साथ उनकी लेडी लव भी कंधे से कंधा मिलाए हुए नजर आई और अपनी होने वाली सास का सहारा भी बनी रीना की एक् सौतन या कहीं उनकी सबसे अच्छी दोस्त आमिर की दूसरी एक्स बीवी किरण राव को भी उनके घर पहुंचते हुए देखा गया एक्स पति की एक्स बीवी के इस दुख भरे समय में किरण भी उनकी हमदर्द बनने में पीछे नहीं रही हैं.
आज दोपहर ही किरण को रीना के घर पहुंचते हुए देखा गया जिसकी झलक ई 24 के कैमरे पर भी कैद हुई वहीं अपने ही भाई आमिर खान पर संगीन आरोप लगाने वाले एक्टर फैजल खान भी एक्स भाभी रीना के घर पहुंचे थे और उन्हें ढांड से बंधाया इस दौरान फैजल को सफेद कुर्ते पजामे में देखा गया तो बीते दिन रीरा के पिता के निधन के बाद आमिर की मां जीनत हुसैन भी एक्स बहू का गम बांटने पहुंची थी.
यह सब देखिए साफ जाहिर है कि भले ही रीना का खान खानदान से रिश्ता टूटे हुए अब बरसों का वक्त बीत गया हो लेकिन आज भी आमिर और उनका परिवार रीना का साथ देने के लिए सबसे पहले खड़ा हुआ है बात आमिर के परिवार की करें तो एक्ट इंडस्ट्री के उस परिवार से आते हैं जिनका फिल्मी दुनिया से पुराना नाता रहा है आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता स्क्रिप्ट राइटर और एक्टर थे.
आमिर के चचेरे भाई नजत खान एक एक्टर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं जबकि उनके भाई मंसूर खान एक फिल्म निर्माता से ऑर्गेनिक फार्मर यानी किसान बन चुके हैं आमिर खान की बहन फरहत और निखत है फरहद की शादी बिजनेसमैन राजीव दत्ता से हुई है उनके दो बच्चे हैं और वह अब अमेरिका में सेटल हो चुकी हैं वही निखत फिल्म्स में काम कर चुकी हैं आमिर के भतीजे इमरान खान भी एक फिल्म एक्टर हैं तीन बच्चों जुनैद आयरा और आजाद राव के पिता आमिर के कुल नौ भतीजे और भतीज हैं.