पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस समानता रुत प्रभु और साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्या के तलाक के मुद्दे पर अब राजनीतिक गलियारा गर्मा गया है बुधवार को तेलंगाना सरकार की मंत्री कोंडा सुरेखा ने भारत राष्ट्र समिति पार्टी के चीफ केटी रामाराव को लेकर एक विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने समांथा और नागा के तलाक के मुद्दे को भी घसीट लिया समांथा और नागा चैतन्या के डिवोर्स पर दिया गया यह बयान अब बड़ा विवाद बन गया है.
कांग्रेस नेता के इस बयान पर समांथा और नागा चैतन्या ने कड़ी आपत्ति जताई है तो तमाम साउथ स्टार्स किसी महिला की गरिमा पर कीचड़ उछालने और उनके पारिवारिक मुद्दे का राजनीतिकरण किए जाने का विरोध जता रहे हैं साउथ के पॉपुलर कपल रहे सांता रुत प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक हुए यूं तो 3 साल बीत गए हैं लेकिन अब यही तलाक एक बड़े विवाद का मुद्दा बन गया है बुधवार को तेलंगाना सरकार की मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने सामंथा और नागा चत न्य के तलाक की वजह भारत रक्षा समिति यानी बीआरएस के चीफ नेता केटी रामा राव को ठहराया था.
के सुरेखा ने अपने बयान में कहा था कि वह केटीआर ही हैं जिनकी वजह से अभिनेत्री सामंथा का तलाक हुआ वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे केटीआर को हीरोइनों का शोषण करने की आदत है इसके साथ ही कोंडा सुरेखा ने सामंथा का हवाला देते हुए कहा कि वह भी केटीआर की शिकार हुई कोंडा सुरेखा ने कहा कि इस बारे में हर कोई जानता है सामंथा नागा चैतन्य उनका परिवार हर कोई जानता है कि ऐसा हुआ था के सुरेखा का यह अभद्र बयान जैसे ही सामने आया तो बवाल मचने में भी देर नहीं लगी.
कांग्रेस नेता के बयान की चौतरफा आलोचना होने लगी तो साउथ इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स भी सामंथा के समर्थन में आ गए अपने बेहद निजी मामले पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर सामंथा भड़क गई कांग्रेस नेता पर भड़कते हुए सामंथा ने अपने पोस्ट में लिखा कि एक महिला होना और बाहर आकर काम करना इंडस्ट्री में सरवाइव करना जहां औरतों को ज्यादातर प्रॉप्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
प्यार में पड़ना गिरना खड़े होना और लड़ना इसमें काफी हिम्मत चाहिए कोंडा सुरेखा मुझे अपनी जर्नी पर गर्व है कृपया इसे खराब ना करें उम्मीद है कि आपको एहसास है कि बतौर मंत्री आपके शब्दों का महत्व होता है मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें इसके साथ ही सामंथा ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने तलाक पर साधी हुई है इसका मतलब यह नहीं कि इस पर कोई गलत बयान दिए जाएं सामंथा ने अपनी प्राइवेट लाइफ को राजनीति से दूर रखने की अपील की है तो वहीं कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा के बयान पर सामंथा के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने भी नाराजगी जाहिर की.
और एक्स ससुर नागार्जुन ने भी उन्हें करारा जवाब दिया नागा चैतन्य ने अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए लिखा कि तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है बहुत सोच विचार के बाद मैंने और मेरे एक्स पाटनर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया इस मामले पर अब तक कई निराधार बातें कही गई हैं वहीं सामंथा के एक्स ससुर नागा अर्जुन ने भी इस बयान को गैर जरूरी और झूठ करार दिया.
साथ ही उन्होंने के सुरेखा से अपना बयान वापस लेने की अपील भी की ना सिर्फ सामंथा और अकी नेनी परिवार बल्कि जूनियर एनटीआर और प्रकाश राज समेत कई साउथ स्टार्स ने भी इस बयान का कड़ा विरोध किया है वहीं चौतरफा आलोचना झेल रही कोंडा सुरेखा अब बैकफुट पर आ गई है कांग्रेस ने ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी सफाई देते हुए माफी मांगी है के सुरेखा ने अपने पोस्ट में लिखा है.
कि यदि आप या आपके प्रशंसक मेरी टिप्पणियों से आहत है तो मैं बिना शर्त अपनी टिप्पणियां वापस लेती हूं अन्यथा मत सोचिए समंथा प्रभु मेरी टिप्पणियों का इरादा महिलाओं और आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था मेरा मकसद किसी अन्य नेता की कमतर सोच पर सवाल उठाना था आप जिस प्रकार आत्मबल के साथ बड़ी हुई हैं वह मेरे लिए ना केवल सरनी है बल्कि एक आदर्श भी है.
बहरहाल आपको बता दें कि साउथ के पॉपुलर कपल रहे सामंत रुत प्रभु और नागा चैतन्य ने कुछ साल तक डेट करने के बाद साल 2017 में धूमधाम से शादी की थी हालांकि शादी के लगभग 4 साल बाद 2021 में दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया दोनों अपनी जिंदगी में भी आगे बढ़ गए हैं जहां अगस्त के महीने में नागा चैतन्य ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शोभिता धूली पाला के साथ गाई की है तो वहीं सांता भी तलाक के गम से उभर कर अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.