80 और 90 के दशक में बेहतरीन और पॉपुलर हीरोइन कम थी और मेकर्स उन्हीं के साथ काम करना पसंद करते थे ऐसे में कई एक्ट्रेसेस को उस दौर में सुपरस्टार बाप और उनके बेटों दोनों के साथ इश्क फरमाना पड़ा ऐसी कई हीरोइंस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में बाप बेटों दोनों के साथ काम किया है और आज की इस वीडियो में हम उन्हीं हीरोइनों के बारे में जानने वाले हैं तो चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल है शुरुआत करते हैं श्री देवी से इस लिस्ट में टॉप पर श्रीदेवी का नाम है उन्होंने सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों के साथ बड़े पर्दे पर इश्क लड़ाया है.
फिल्म निगाहें चालबाज और जोशीले जैसी फिल्मों में सनी और श्रीदेवी की जोड़ी नजर आ चुकी है वहीं धर्मेंद्र के साथ उन्होंने फिल्म नाकाबंदी में जमकर रोमांस किया था माधुरी दीक्षित 80 और 90 के दशक में माधुरी दीक्षित का काफी दबदबा था इंडस्ट्री का हर डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता था माधुरी ने फिल्म दयावान में जहां विनोद खन्ना के साथ काम काम किया वहीं बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म मोहब्बत में उन्होंने इश्क फरमाया था और इस तरह उन्होंने दोनों बाप बेटे के साथ में काम किया.
रानी मुखर्जी रानी मुखर्जी ने भी बाप बेटे के साथ पर्दे पर जमकर रोमांस किया है दरअसल रानी ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्लैक में सीन दिया था वहीं बंटी और बबली में अभिषेक बच्चन के साथ रानी रोमांस कर चुकी हैं डिंपल कपाड़िया धर्मेंद्र और सनी दौर के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में डिंपल कपाड़िया का नाम भी शामिल है फिल्म बटवारा और शहजादा में डिंपल ने धर्मेंद्र के साथ जमकर रोमांस किया है वहीं उनके बेटे सनी देओल के साथ भी उन्होंने नरसिंहा गोला और अर्जुन जैसी फिल्मों में इश्क लड़ाया है.
शिल्पा शेट्टी इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का नाम भी काफी हैरान करता है उन्होंने अमिताभ के साथ फिल्म लाल बादशाह में काम किया है वहीं अभिषेक बच्चन के साथ दोस्ताना में शट अप एंड बाउंस गाने में उनके साथ अपनी नजदीकियां दिखाई थी इस तरह शिल्पा शेट्टी ने बाप और बेटे दोनों के साथ में जमकर रोमांस किया है.