विवेक ओबरॉय के रियल एस्टेट बिजनेस का हुआ पर्दाफाश सबको फसाया ऐसा किया धोखा।

बॉलीवुड एक्टर विवेक ऑब्रॉय को लेकर शॉकिंग खबर आ रही है विवेक ऑब्रॉय जो अब फिल्म इंडस्ट्री में कम और कंस्ट्रक्शन लाइन में ज्यादा है वह दुबई शिफ्ट हो गए हैं और वहीं पर अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं उन्हीं विवेक ऑब्रॉय को लेकर एक खबर आ रही है कि विवेक ऑब्रॉय एक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर्म डेवलपर्स में पार्टनर्स थे और इस कंपनी के तहत उन्होंने इस कंपनी को प्रमोट किया था लोगों के बीच यह कहते हुए कि यह कर्म डेवलप पस जो है यह लोगों को कम से कम पैसों में अपने घर के सपने को साकार करके देगी उस कंपनी पर अब फ्रॉड का इल्जाम लगा है .

बताया जा रहा है कि ये जो कंपनी है इस पर इल्जाम है कि इस कंपनी ने झूठी स्कीमें बताकर लोगों को लुभाया लोगों से उनके पैसे लिए और उन्हें घर भी नहीं बना कर दिए ये लोग एक या दो नहीं बल्कि 12000 लोग हैं जिन्होंने कर्म डेवलपर्स में पैसा लगाया और उन्हें उनका घर नहीं मिला है कंपनी ने छोटी-छोटी चीजों में फ्रॉड किया है.

एग्रीकल्चर लैंड को नॉन एग्रीकल्चर लैंड बताकर बताया कि इसी जगह पर आपका घर बनेगा ना घर बना ना लोगों को घर मिला और लोगों के पैसे और फंस गए अब इसी के तहत ईडी ने कार्रवाई की है और कर्म डेवलपर्स कंपनी जिससे विवेक ऑब्रॉय जुड़े हुए हैं उस कंपनी के 19 करोड़ के एसेट्स को फिलहाल के लिए जबत किया है आपको बता दें कि विवेक ऑब्रो पिछले कुछ समय से दुबई में है वोह वहां पर अपना बिज बिजनेस चलाते हैं हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्मों में वापस लौटने की भी इच्छा जताई थी.

Leave a Comment