तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लेकर लगातार विवाद भी चर्चा में बने हुए हैं एक के बाद एक कई स्टार्स ने शो को छोड़ दिया है कई कलाकारों ने मेकर्स पर र मेंटल हरेसमेंट तक का आरोप लगाया है ऐसे में अब 17 साल बाद पहली बार असीत मोदी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी बात रखी है असीत मोदी ने हाल ही में अपना इंटरव्यू दिया है.
इस दौरान असीत मोदी ने कहा मैंने कभी भी कलाकारों से खुद को अलग नहीं किया है अगर कोई समस्या है तो वह हमेशा मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं हमेशा बहुत ईमानदार रहा हूं और शो को सबसे पहले रखता हूं मैंने कभी किसी व्यक्तिगत लाभ के बारे में नहीं सोचा इसीलिए इस तरह की घटनाओं से मैं परेशान हो जाता हूं लेकिन यह जीवन का एक हिस्सा है.
असीत ने कहा कि वह आरोपों का जवाब नहीं देना चाहते थे यही नहीं शो की सफलता के लिए कलाकारों को श्रेय भी दिया निर्माता ने आगे कहा जो अभिनेता शो छोड़ चुके हैं वह मेरे खिलाफ बातें कर रहे हैं यह ठीक है मैं उनसे कुछ नहीं कहूंगा उन्होंने मेरे शो में काम किया है और तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो की सफलता में उनकी बड़ी भूमिका रही है मैं इसे आज जो कुछ भी बना पाया वो मैं अकेले नहीं बना सकता था.
हम एक ट्रेन की तरह हैं कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाते हैं लेकिन ट्रेन चलती रहती है मुझे बुरा लगता है लेकिन मैं उन्हें माफ कर देता हूं क्योंकि अगर मैं अपने दिल में कोई शिकायत रखता हूं मैं खुश नहीं रहूंगा और लोगों को हंसा नहीं पाऊंगा फिलहाल असीत मोदी का यह बयान तारक मेहता के उन सभी विवादों का करारा जवाब माना जा रहा है जो पास्ट में हुए हैं.