गोविंदा को लेकर केआरके ने किया चौंकाने वाला दावा कहा – वो पागल है

गोविंदा अपने दौर के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक थे लेकिन आपसे कहा जाए कि गोविंदा का मानसिक संतुलन सही नहीं है तो आपका क्या रिएक्शन होगा जी हां कमाल आर खान ने एक दावा किया है और उनका कहना है कि गोविंदा की दिमागी स्थिति सही नहीं है इसके पीछे उन्होंने जो वजह दी है वह काफी हैरान करने वाली है.

उन्होंने एक तरीके से गोविंदा को पागल बताया है गोविंदा को लेकर केआर के का कहना है कि जो लोग कहते हैं बॉलीवुड वालों ने गोविंदा का करियर खत्म किया है यह बिल्कुल गलत है गोविंदा ने अपना करियर खुद खत्म किया है क्योंकि वो मानसिक रूप से अस्थिर है.

इस वीडियो के दौरान केआरके का कहना था कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के दौरान गोविंदा ऐसी हरकतें करते थे कि लोगों को हैरान करने के लिए काफी था इस दौरान उनको देखकर लोग डर भी गए थे गोविंदा अपनी दिवंगत मां से घंटों बातें किया करते थे और इसी के चलते उन्होंने अपना करियर खुद बर्बाद कर लिया.

अगर वह फिल्म इंडस्ट्री में किसी को दोषी ठहराते हैं तो यह पूरी तरह से गलत है कहीं ना कहीं कमाल आर खान ने इस बयान के जरिए गोविंदा पर निशाना साधा है और उनको पागल बताया है.

Leave a Comment