सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान ने रिसेंटली डेब्यू किया था फिल्म नादानिया से लेकिन यह फिल्म बहुत बुरी पिटी और फिल्म के शॉट्स वायरल हुए उनके मीम्स भी बने खराब एक्टिंग की वजह से इब्राहिम अली खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर दोनों को ट्रोल किया गया.
इनफैक्ट इब्राहिम ने इस क्रिटिसिज्म को फ्रेंडली भी नहीं लिया और वह तो एक पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक को धमकी देते नजर आए कि सड़क पर दिख जाएगा तो तुझे बदसूरत बनाकर ही छोडूंगा अब इब्राहिम अली खान की एक्टिंग पर उनकी दादी शर्मिला टैगोर का रिएक्शन आया है और शर्मिला टैगोर जी ने जो कुछ भी रिएक्ट किया है उससे यह कह सकते हैं कि उन्होंने अपने पोते को बुरा नहीं बताया बल्कि उन्होंने पूरा का पूरा निशाना फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर को बनाया है.
शर्मिला टैकोर जी ने कहा कि फिल्म बहुत गंदी थी लेकिन इब्राहिम बहुत हैंडसम लगा यह बातें सभी के सामने कहनी नहीं चाहिए पर क्या करें फिल्म ही इतनी बुरी थी इब्राहिम ने अपना बेस्ट दिया लेकिन पिक्चर भी तो अच्छी होनी चाहिए कुछ ढंग की स्टोरी बनानी चाहिए कुछ इस तरह से शर्मीला टैगोर जी ने रिएक्ट किया है बहुत ही स्मार्ट आंसर उन्होंने अपने पोते को अच्छा भी बता दिया और फिल्म को बुरा बता दिया.
आपको बता दें कि ये फिल्म खास करके फ्लॉप हुई इब्राहिम अली खान की डबिंग की वजह से उनकी आवाज लोगों को समझ ही नहीं आई कि इस तरह से यह क्यों बोल रहा है बाद में यह पता चला कि इब्राहिम अली खान की आवाज जो है वो एआई के जरिए डब करवाई गई थी जो कि एक बड़ा फेलियर साबित हुआ और एक बहुत बड़ा कारण है इस फिल्म को डूबाने में .