मिथुन की बहू हुई अनुपमा से आउट नंबर वन शो को लगा डबल झटका वनराज के बाद अब काव्या चली गई क्या बिग बॉस 18 में जाएंगी मदालसा अनुपमा शो को लेकर चौकाने वाली खबर आ रही है घर-घर में मशहूर इस शो को मिथुन की बहू ने करारा झटका दे दिया है बता दें कि मदालसा शर्मा ने मिथुन के सबसे बड़े बेटे महा अक्षय चक्रवर्ती के साथ शादी की है 10 जुलाई 2018 को मदालसा और महा अक्षय ने सात फेरे लिए थे गौरतलब है कि मदालसा की मां शीला शर्मा भी टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं.
मदालसा शर्मा जो कि शो में काव्य के रूप में दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रही उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया है बता दें कि टीवी शो अनुपमा को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है इस शो से कई किरदारों ने घर-घर में काफी लोकप्रियता हासिल की है जिसमें से सबसे आगे हैं शो की लीड अनुपमा यानी रूपाली गांगुली वहीं सीरियल के बाकी कलाकारों के लिए भी अनुपमा वरदान साबित हुआ है सीरियल की लेटेस्ट कहानी अनु और अनुज के इर्दगिर्द घूमती है कुछ हफ्ते पहले शो ने तब सुर्खियां बटोरी जब सुधांशु पांडे ने अचानक सीरियल को अलविदा कह दिया उनके जाने से फैंस काफी दुखी हो गए थे अब काव्या का रोल निभाने वाली मदालसा ने भी शो को छोड़ दिया है.
मदालसा शर्मा ने अनुपमा शो को छोड़ने की वजह का खुलासा ऐ सा भी किया है शो में उनके किरदार को लेकर कुछ नहीं बचा था यहां तक कि शो की क्रिएटिव टीम ने भी उनके किरदार में कुछ अलग करने की कोशिश की लेकिन कुछ कारगर नहीं हो पाया इस वजह से उन्होंने प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ आपसी सहमति से शो से किनारा कर लिया मदालसा शर्मा ने सीरियल से बाहर निकलने की वजह का खुलासा करते हुए कहा है कि साल 2020 में जब शो शुरू हुआ था तो तीन मेन कैरेक्टर्स अनुपमा वनराज और काव्या थे वो काव्या ही थी.
जिसने अनुपमा की जिंदगी में उथल-पुथल मचाई और सभी के लिए चीजें बदल दी काव्या को एक इंडिपेंडेंट और स्ट्रांग महिला के तौर पर दिखाया गया था जिसमें एक मैरिड आदमी के प्यार में पड़ने और उसे पाने की हिम्मत थी मेरे कैरेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ थी लेकिन पिछले एक साल से मुझे लगा कि शो की कहानी वनराज काव्या और अनुपमा से बहुत आगे बढ़ गई है शो को छोड़ने के बाद मदालसा के फैंस को तगड़ा झटका लगा है मदालसा ने कहा कि सुधांशु पांडे की तरह उन्होंने शो को छोड़ने का निर्णय अचानक नहीं लिया है बल्कि पिछले कुछ समय से वह इस पर विचार कर रही थी मदालसा ने बताया कि उनके किरदार काव्या में अब पहले जैसा मसाला नहीं बचा था.
इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया मदालसा शर्मा ने आगे कहा मेरे किरदार में ज्यादा मसाला या चिंगारी नहीं बची थी अगर काव्या ने पहले जैसा ग्रे किरदार निभाना जारी रखा होता तो मैं शो का हिस्सा बनी रहती पिछले कुछ महीनों से क्रिएटिव टीम मेरे किरदार के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रही थी लेकिन कोई बात नहीं बनी इसलिए राजन शाही सर और मैंने आपसी सहमति से फैसला किया कि मेरे लिए आगे बढ़ना ही सबसे अच्छा है मुझे यह भी महसूस हुआ कि मैंने अनुपमा को 4 साल दिए हैं और अब नए प्रोजेक्ट्स करने का टाइम आ गया है.
मदालसा शर्मा के मुंह से जब नए प्रोजेक्ट की बात सामने आई तो लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद वह बिग बॉस में जा र हैं और इसलिए उन्होंने अनुपमा शो छोड़ दिया है जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेगी इस पर मदालसा ने कहा नहीं मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं यह पूरी तरह से अवाए हैं खैर अब उनके फैंस की नजर इस बात पर टिकी है कि एक्ट्रेस अब किस नए प्रोजेक्ट में दिखेंगी.