प्रियंका चोपड़ा से पहले निक जोनास ने किया 7 हसीनाओं को डेट, लंबी है नेशनल जीजू की अफेयर लिस्ट!…

32 साल के हुए नेशनल जीजू निक जोनिस 13 साल की उम्र में किया था पहली बार इश्क हॉलीवुड की कई हसीनाओं के प्यार में हुए थे गिरफ्तार तो इन हीरोइन संग अफेयर करने के बाद बने थे पीसी के हमसफर विदेशी सिंगर और देसी गर्ल के डियर हस्बैंड निक जोनस आज अपना 32 वा जन्मदिन मना रहे हैं परफेक्ट हस्बैंड से लेकर परफेक्ट डैडी तक वह सारे को 10 ऑन 10 निभाते हैं हां वह बात अलग है कि इस लाइफ और प्रियंका के बति बनने से पहले निक का दिल कई हसीनाओं पर भी आया था जी हां निक एक दो नहीं बल्कि कई बार प्यार में पड़े तो चलिए आज बात करते हैं.

निक के अफेयर्स की लिस्ट की माइली सायरस निक का सबसे पहला प्यार थी माइली सायरस आखिर जब निक को माइली से प्यार हुआ उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 13 साल जो थी दोनों एक चैरिटी शो के दौरान एक दूसरे से मिले थे वो बात अलग है कि उनका टीनेज लव आगे नहीं बढ़ पाया और 2007 में ये दोनों अलग हो गए सेलेना गोमेज मायली से अलग होने के एक साल बाद ही निक को फिर से प्यार हुआ और इस बार उनका दिल आया सेलेना गोमेज पर 2008 में दोनों ने डेटिंग शुरू की और फिर एक ही साल में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया डेल्टा गुड ड्रीम निक ने खुद से 8 साल बड़ी ऑस्ट्रेलिया सिंगर डेल्टा को भी डेट किया हुआ है.

उस वक्त निक और डेल्टा के अफेयर की खबरों ने जमकर सु सुर्खिया भी बटोरी थी 10 महीनों तक दोनों ने डेटिंग की और फिर अलग हो गए ओलिविया कल्पो फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया संग निक ने 2013 में अपने रिश्ते की शुरुआत की थी दो सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया दोनों के बीच काफी प्यार भी था लेकिन फिर 2015 में दोनों की राहें अलग हो गई जीजी हदीद निक का नाम टॉप मॉडल और अपने भाई जो जोनस की एक्स गर्लफ्रेंड जीजी हदीद के साथ भी चर्चा में रहा है दरअसल जीजी और को 2012 और 2013 में कई दफा डेट पर जाते हुए देखा जाता था.

दोनों कुछ समय एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में भी रहे इसके बाद जीजी ने निक के भाई जो को डेट भी किया था कैंडल जनर जीजी और ओलिविया से अलग होते ही निक के अफेयर की खबरें कैंडल जेनर संग आने लगी 2015 में दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में सामने आई थी रिपोर्ट्स थी कि दोनों एक दूसरे को कैजुअली डेट कर रहे हैं हालांकि निक और कैजल ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की थी.

लिली कॉलिंस निक जोनस ने मई 2019 में एक्ट्रेस लिली संग अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था तो वहीं दोनों को साथ में कई बार देखा भी गया था इन तमाम रिलेशनशिप के बाद निक ने देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से साल 2018 में शादी की दोनों की शादी को अब 6 साल पूरे होने वाले हैं दोनों की एक प्यारी सी बेटी मालती मैरी जूनस भी है आज प्रियंका चोपड़ा अपने पति के जन्मदिन पर उनके साथ लंडन में है और उनके स्पेशल डे को खास अंदाज में मना रहे हैं.

Leave a Comment