रानी मुखर्जी कैसे टीम वालो को भी रखती है दूर और कितनी घमंडी है रानी बताया सह-अभिनेता ने…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार सेलिब्रिटीज का असली रूप लोगों के सामने तब आया जब उन्होंने नॉर्मल पब्लिक को रूडली बिहेव किया इसमें जया बच्चन का नाम शामिल है काजोल का नाम शामिल है करीना कपूर का नाम शामिल है लोग कहते हैं कि करीना अपने स्टाफ से अच्छे से बात नहीं करती है अब इसी लिस्ट में शामिल हो चुका है नाम रानी मुखर्जी का रानी मुखर्जी को लेकर आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है.

जिसमें एक इंसिडेंट का जिक्र किया गया है कि कैसे एक फैन ने जब रानी मुखर्जी को आवाज लगाई उनके फिल्म के सेट पर तो रानी ने उनकी तरफ देखा तक नहीं और अपनी टीम को भेज दिया सामने वाले फैन को चुप करवाने के लिए और यह धमकी दिलवाने के लिए कि अगर अब रानी मुखर्जी को आवाज लगाई या उनके पास भी गए तो तुम्हारे खिलाफ एक्शन लिया जाएगा ये इंसीडेंट रेडिट पर एक यूजर ने शेयर किया है इस यूजर का कहना है कि यह बात तब की है जब बेफिक्र की शूटिंग पेरिस में हो रही थी रानी मुखर्जी की बेटी बहुत छोटी थी.

रानी मुखर्जी अपने पति आदित्य चोपड़ा के साथ पेरिस आई थी फिल्म की शूटिंग के लिए उनकी बच्ची छोटी थी रानी मुखर्जी के साथ उनकी तीन-तीन ननीज थी बात उस दिन की है जब पानी में बोट का सीन शूट करना था और आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम को बोट में कुछ इंडियंस चाहिए थे जो पेरिस में रहते हो टूरिस्ट की तरह ताकि वो लोग टूरिस्ट की तरह एक्ट कर पाए इस यूजर का कहना है कि यह भी उस शूट के लिए पहुंची थी जब यह बोट पर थे तभी रानी मुखर्जी सीडिया उतरकर कर बोट की तरफ आ रही थी अपनी बच्ची को लेकर इन लोगों ने रानी मुखर्जी को आवाज लगाई रानी मुखर्जी ने देख के अनदेखा कर लिया.

और उसके बाद रानी ने अपनी टीम से दो मेंबर्स को भेजा और उन मेंबर्स ने इन लड़कियों को कहा कि आप रानी मुखर्जी को डिस्टर्ब नहीं कर सकते रानी मुखर्जी को ना आवाज लगानी है ना फोटो क्लिक करनी है और ना ही उनसे बात करनी है अगर ऐसा किया तो तुम पर केस करेंगे इस इंसीडेंट से वो लड़की चौक गई थी क्योंकि उसका कहना है कि रानी मुखर्जी इतनी रूड है पर्सनल लाइफ में ये कभी नहीं सोचा था.

रानी मुखर्जी फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस है जिन्होंने जीरो से अपने करियर की शुरुआत की और वो बहुत ऊंचे लेवल तक गई लेकिन नेचर उनका इतना रूड है यह हमें नहीं पता था अपनी प्रिव स को सब गार्ड करते हैं लेकिन हम सेट पर कोई अजनबी नहीं थे हम कोई पब्लिक नहीं थे उस दिन हम उनकी टीम का हिस्सा थे.

और इसीलिए जब रानी मुखर्जी दिखी तो हमने उनको आवाज लगाई हमें नहीं पता था कि इस बात से ही वो इतनी ऑफेंड हो जाएगी क्या आपका भी कभी किसी सेलिब्रिटी के साथ कोई रूड इंसिडेंट हुआ है अगर हुआ है तो कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें.

Leave a Comment